ईशान किशन को मिला मैन ऑफ द मैच, तो भड़का ये तेज गेंदबाज, कहा ये थे हकदार!

नेहरा के साथ कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने भी माना, कि मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड गेंदबाज को मिलना चाहिये था।

New Delhi, Nov 01 : आईपीएल 2020 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली की ओर से मिले 111 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 14.2ओवर में हासिल कर लिया, मुंबई इंडियंस की जीत में उनके गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा, दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। वहीं बल्लेबाज ईशान किशन ने भी नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

Advertisement

ईशान को मैन ऑफ द मैच
मुंबई इंडियंस के लिये तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि अंत में युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, ईशान को मैन ऑफ द मैच ने पर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा निराश हो गये, उन्होने कहा कि ये फैसला गलत है, गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिये था।

Advertisement

बुमराह को मिलना चाहिये था
स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री कर रहे पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा ने दिल्ली-मुंबई मैच में मिले मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पर सवाल खड़े किये हैं, इस मैच में ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि आशीष नेहरा के मुताबिक इसके हकदार जसप्रीत बुमराह थे, नेहरा ने कहा कि ये गलत फैसला है, बहुत ही गलत फैसला, एक मैच जिसमें विरोधी सिर्फ 110 रन बना पाती है, उसमें भी आप बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच देते हैं, तो ये तो बिल्कुल गलत है। बुमराह ने तीन ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, इसके बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच नहीं मिलना निराशाजनक है, ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली, मैं उनके लिये खुश हूं, लेकिन बुमराह के साथ अन्याय हुआ है।

Advertisement

बोल्ट का नाम लिया
नेहरा के साथ कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने भी माना, कि मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड गेंदबाज को मिलना चाहिये था, हालांकि उन्होने जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ट्रेंट बोल्ट का नाम लिया, बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, वहीं बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, लेकिन अंत में मैन ऑफ द मैच ईशान किशन ले गये।