पहले कोरोना को मात, फिर धोनी को गलत साबित, अब ऐसा कारनामा, जो आजतक कोई नहीं कर सका!

सीएसके ने अपने आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया, इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रहे।

New Delhi, Nov 02 : चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये भले ही आईपीएल 2020 बेहद खराब रहा हो, और पहली बार प्लेऑफ में जगह ना बना पाई, लेकिन इसके बावजूद उसने सीजन खत्म होते-होते एक ऐसे खिलाड़ी को पाया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है, एक ऐसा खिलाड़ी जिसके भीतर क्लास है, एक ऐसा खिलाड़ी जो बड़ी पारियां खेलने का दम रखता है, एक ऐसा बल्लेबाज जो अकेले ही मैच का पासा पलट सकता है, जी हां, हम बात कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ की, जिसने इस सीजन में कोरोना संक्रमण को मात दी, फिर कप्तान धोनी को गलत साबित किया, फिर सीजन खत्म होते-होते वो कारनामा किया, जो सीएसके की ओर से कोई बल्लेबाज आज तक नहीं कर सका।

Advertisement

अर्धशतकों की हैट्रिक
सीएसके ने अपने आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया, इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होने नाबाद 62 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही फाफ डुप्लेसी और अंबाती रायडू के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां भी की, गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 में लगातार 3 अर्धशतक लगाये हैं, उन्होने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 65, केकेआर के खिलाफ 72 और अब पंजाब के खिलाफ नाबाद 62 रनों की पारी खेली है, ऋतुराज सीएसके के पहले खिलाडी है, जिसने लगातार तीन अर्धशतकों से ज्यादा रनों की पारी खेलने की रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisement

गायकवाड़ ने झेला कोरोना और नाकामी
ऋतुराज गायकवाड़ ने भले ही अच्छे नोट पर अपना पहला आईपीएल सीजन खत्म किया है, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, एक ऐसी शुरुआत जिसकी कल्पना तक करना मुश्किल है, सबसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कोरोना संक्रमित पाये गये, उन्हें सीएसके के दूसरे खिलाड़ियों से दोगुना क्वारंटीन झेलना पड़ा, इस वजह से उन्होने प्रैक्टिस भी देर से शुरु की, जिसका नुकसान उन्हें तब उठाना पड़ा, जब कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, गायकवाड़ अपनी पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाये, इसके बाद उन्होने 5 रन की पारी खेली, इसके बाद फिर वो शून्य पर निपट गये, ऋतुराज के साथ-साथ चेन्नई के दूसरे युवा खिलाड़ी जगदीशन भी कुछ खास नहीं कर सके, सीएसके एक के बाद एक मैच गंवा रही थी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, निराश कप्तान धोनी ने अपने युवा खिलाड़ियों के खिलाफ ही बयान दे डाला, उन्होने कहा कि उनके अंदर उन्हें चिंगारी नहीं दिखाई दी।

Advertisement

धोनी को किया गलत साबित
इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की उस बात को पूरी तरह से गलत साबित किया, गायकवाड़ ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच जीता, ये उनका पहला आईपीएल पचासा था, इसके बाद केकेआर के खिलाफ 72 फिर पंजाब के खिलाफ नाबाद 62 बनाकर मैन ऑफ द मैच लिया, गायकवाड़ ने धोनी को बताया कि वो चिंगारी नहीं बल्कि पूरे ज्वालामुखी हैं, ऋतुराज की बल्लेबाजी में एक अलग क्लास और लंबी पारी खेलने का दम दिखा, खुद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें गायकवाड़ में लंबी पारियां खेलने वाला बल्लेबाज दिखता है। वैसे तो आईपीएल 2020 सीएसके के लिये अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस सीजन में उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के रुप में एक बड़ा खिलाड़ी मिल गया है।