अब बदल गई है शादी को लेकर मेरी सोच, प्रियंका चोपड़ा का बड़ा बयान

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो शादी का सुनकर अच्छा लगता था, मुझे नहीं पता था कि शादी का मतलब क्या होता है।

New Delhi, Nov 09 : मनोरंजन जगत की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं, दोनों अकसर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने करवाचौथ का त्योहार मनाया और इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की, तस्वीरों में लाल रंग की साड़ी पहने तथा हाथों में पूजा की थाली लिये प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होने कहा कि पिछले कुछ सालों में शादी को लेकर उनकी सोच बदल गई है।

Advertisement

दूसरी दुनिया का शब्द लगती थी शादी
पीपल मैग्जीन को दिये एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व विश्व सुंदरी ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें शादी किसी दूसरी दुनिया का शब्द लगती थी, लेकिन निक जोनस से शादी के बाद उनकी सोच बदल गई, प्रियंका ने कहा कि उस समय मेरे दिमाग में कुछ और चीजें थी, लंबे समय तक तो मैं ऐसी थी, जैसे मुझे शादी के बारे में कुछ पता ही नहीं, मेरे लिये शादी करना मतलब किसी दूसरी दुनिया के बारे में सोचना, लेकिन अब ऐसा नहीं है और मेरी सोच बदल चुकी है।

Advertisement

जब मैं 20 की उम्र के दौर में आई तो
प्रियंका ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो शादी का सुनकर अच्छा लगता था, मुझे नहीं पता था कि शादी का मतलब क्या होता है, लेकिन जब मैं कभी सोचती थी कि मेरी भी शादी होगी, मैं भी दुल्हन बनूंगी, तो काफी अच्छा लगता था, इसके बाद जब मैं 20 साल की हुई, तो मैंने सोचा कि मेरे पास अभी करियर में कुछ करने के लिये काफी कुछ है, शादी के नाम से ही मैं असहज हो जाती थी, लेकिन जब आपको एक सही इंसान मिल जाता है, तो सबकुछ सहज हो जाता है, निक से मिलने के बाद यही हुआ।

Advertisement

असल में मैं तब अपनी ड्रेस संभाल रही थी
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन की उस घटना का भी जिक्र किया, जब उन्हें एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, priyanka nick पूर्व विश्व सुंदरी ने बताया कि साल 2000 में मैने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और उस दौरान मेरी ड्रेस मुझ पर टेप की गई थी, मैं विनर बनी लेकिन आखिर तक आते-आते पूरी तरह पसीने से भीग गई, क्योंकि वो टेप बाहर निकल गई थी, मैंने उस समय नमस्ते के अंदाज में अपने हाथों से ड्रेस को संभाला, लोगों को लग रहा था कि मैं नमस्ते कर रही हूं, लेकिन असल में अपनी ड्रेस संभाल रही थी।

ईसाई और हिंदू परंपरा से शादी
मालूम हो कि प्रियंका और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की थी, दोनों ने पहले ईसाई परंपरा फिर हिंदू धर्म की परंपरा के मुताबिक शादी की रस्में पूरी की, प्रियंका-निक की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए, जिसके बाद 4 दिसंबर को दिल्ली में दोनों की शादी का रिसेप्शन हुआ, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।