बलरामपुर सीट से चौथी बार जीते हैं महबूब आलम, इतनी है संपत्ति, 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज

बिहार के विधानसभा चुनाव में बलरामपुर सीट पर इस बार फिर सीपीआईएमएल के महबूब आलम ने जीत दर्ज की है । इन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।

New Delhi, Nov 16: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार बिहार विधानसभा चुनाव जीत कर आये विधायकों में 81 फीसदी करोड़पति है । विधायकों का रौब और रुतबा कुछ अलग ही होता है और जनता इसे अच्‍छी तरह जानती भी है । बलरामपुर से चौथी  बार चुनाव जीते महबूब आलम लखपति हैं । चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनकी  उम्र 63 वर्ष है। आलम के पिता का नाम अब्दुल हकीम है। उन्‍होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से चुनाव लड़ा था ।

Advertisement

31 लाख रुपए की कुल संपत्ति
आलम के पास कुल 31 लाख रुपये की संपत्ति है। जिसमें 1300 वर्गफुट पर बना एक आवासीय भवन शामिल है । उनकी कुल सालाना आय पांच लाख 32 हजार के करीब है । विधायक महोदय के खिलाफ 14 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं । इनके पास 85 हजार रुपये और पत्नी के पास 52 हजार रुपये नकद हैं। पति-पत्नी के नाम पर बैंक में जमा रकम मात्र 13,293 रुपये है। 

Advertisement

गाड़ी और गहने
महबूब आलम के पास एक 21 हजार रुपये कीमत की एक हीरो होंडा बाइक है और 10 लाख 93 हजार 750 रुपये कीमत की स्कॉर्पियो कार भी है । जबकि पत्नी के पास दो लाख 75 हजार रुपये कीमत का 55 ग्राम सोने के गहने हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में आलम ने बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के पास 16 लाख रुपये से ज्‍यादा की अचल संपत्ति है, जिसमें खेती की जमीन और भवन शामिल है। उन पर 10 लाख रुपये का कर्ज है ।

Advertisement

आय के मुख्‍य स्रोत
हलफनामे के मुताबिक महबूब आलम की आय का मुख्‍य साधन कृषि और विधानसभा से मिलने वाला वेतन है । खेती से इन्‍हें 40 हजार रुपये की सालाना आय होती है, जबकि विधानसभा से 41 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता है। इनकी पत्नी की कृषि कार्य से सालाना आय 36 हजार रुपये है। महबूब आलम को क्षेत्र के लोग पसंद करते हैं और इसी वजह से वो लगातार चौथी बार जीते हैं ।