सुमो के डिप्टी सीएम नहीं बनने पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा बीजेपी से सवाल कीजिए!

इस बार सुशील कुमार मोदी को जगह नहीं मिलने पर जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि डिप्टी सीएम नहीं बनाने का फैसला बीजेपी का है, ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिये।

New Delhi, Nov 17 : बिहार के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है, आज नीतीश कैबिनेट का चेहरा पूरी तरह बदल गया है, पटना साहिब सीट से बीजेपी की ओर से जीतने वाले नंदकिशोर यादव इस बार सदन का संचालन करेंगे, वो विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालेंगे, एनडीए की इस सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे, कुल 15 मंत्रियों ने आज पद तथा गोपनीयता की शपथ ली, सीएम के रुप में नीतीश कुमार ने सातवीं बार शपथ लिया, लेकिन इस पूरे कैबिनेट में पिछली सरकार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को कोई जगह नहीं मिली है।

Advertisement

नीतीश ने क्या कहा
इस बार सुशील कुमार मोदी को जगह नहीं मिलने पर जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि डिप्टी सीएम नहीं बनाने का फैसला बीजेपी का है, ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिये, सुशासन बाबू ने कहा कि बिहार की जनता के फैसले के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनी है, अब हमें एक साथ मिलकर फिर से बिहार की जनता के लिये काम करना है।

Advertisement

मंत्रिमंडल का बदला चेहरा
आपको बता दें कि इस बार कैबिनेट में मंत्री पद के रुप में शपथ लेने वाले प्रमुख चेहरों में कटिहार से चौथी बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद, Nitish बेतिया से चौथी बार चुनाव जीती रेणु देवी, सरायरंजन से जीतने वाले विजय चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद, अशोक चौधरी, तारापुर सीट से दूसरी बार लगातार जीतकर आये मेवालाल चौधरी, फुलपरास से जीतने वाली जदयू विधायक शीला कुमारी, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, आरा से विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामप्रीत पासवान है।

Advertisement

पीएम ने दी बधाई
बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है, उन्होने ट्विटर पर लिखा है, कि नीतीश जी मैं आपको बिहार के सीएम के रुप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं, पीएम ने उन तमाम मंत्रियों को भी बधाई दी, Modi Nitish जिन्होने बिहार के मंत्री के रुप में शपथ ली है, उन्होने कहा कि बिहार की प्रगति के लिये एनडीए परिवार इसी तरह साथ-साथ काम करेगा, उन्होने बिहार सरकार को आश्वस्त किया, कि बिहार के विकास के लिये केन्द्र से जो भी मदद संभव होगी, वो इसे पूरा करेंगे, उन्होने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किया है।

Advertisement