अनिल कुंबले और गेल पर किंग्स इलेवन के मालिक ने कह दी बड़ी बात!

वाडिया ने ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का जिक्र करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के स्तर का प्रदर्शन नहीं किया।

New Delhi, Nov 20 : किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया ने कहा कि फ्रेंचाइजी को बीते समय में कप्तान तथा कोच बार-बार बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है, इसलिये अब उन्होने मुख्य कोच अनिल कुंबले तथा कप्तान केएल राहुल के साथ तीन साल की योजना पर काम करने का फैसला लिया है।

Advertisement

उतार चढाव वाला सीजन
आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर काफी उतार चढाव भरा रहा, टीम ने पहले 7 मैच में 6 गंवा दिये, Kings Eleven फिर लगातार 5 जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई, टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिये चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले में जीत की जरुरत थी, लेकिन केएल राहुल की टीम हार गई।

Advertisement

अपनी कमियों को भरना चाहती है
हाल ही में खत्म सीजन को देखते हुए नेस वाडिया ने कहा कि अंपायरों को शार्ट रन को लेकर हुई गलती से टीम प्ले ऑफ का स्थान गंवा बैठी, Kumble rahul हालांकि कप्तान और कोच के मार्गदर्शन से पहले साल टीम ने जरुरी निरंतरता नहीं दिखाई, नेस वीडिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि टीम का कप्तान नया है, नई टीम है, जिसमें कई चेहरे नये हैं, कभी कभार ये कारगर रहा है और कभी-कभार ऐसा नहीं हुआ, नीलामी भी जल्द ही आने वाली है, हम मध्यक्रम और गेंदबाजी में कमियों को भरना चाहेंगे।

Advertisement

गेल का जिक्र
वाडिया ने ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का जिक्र करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के स्तर का प्रदर्शन नहीं किया, gayle1 इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने पिछले साल की नीलामी में काफी राशि देकर खरीदा था, उन्होने ये भी कहा कि क्रिस गेल ने अच्छा किया, जिससे अगले सीजन में पहले मैच में उनका खेलना तय है, हालांकि उन्हें इस सीजन के पहले हाफ में नहीं चुना गया था, वाडिया ने कुंबले और केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने अनिल के साथ तीन साल की योजना बनायी है, राहुल हमारे साथ तीन सालों से हैं, इसलिये हम उसे साथ रखना चाहते हैं, और उसने हमें सही साबित किया है।