किसे मिलेगी रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट? इन दो नामों पर लग सकती है मुहर!

लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान समझौते के तहत बीजेपी ने अपने कोटे से पासवान को राज्यसभा भेजा था, इस सीट पर फिर से लोजपा की नजर है।

New Delhi, Nov 22 : पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा लोजपा के संरक्षख रामविलास पासवान का पिछले महीने निधन हो गया, अब उनकी राज्यसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति है, ना तो लोजपा कुछ बोल रही है और ना ही जदयू, वहीं बीजेपी की ओर से इस मामले पर अभी कोई पक्ष सामने नहीं आया है, हालांकि लोजपा के हिस्से की ये सीट उसी के खाते में रहेगी या नहीं इसे लेकर संशय बरकरार है, दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया था, उससे दोनों दलों के बीच साफ तल्खी देखी जा रही है।

Advertisement

पत्नी है दावेदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव परिणाम के बाद भी चिराग को ना तो जदयू ने और ना ही बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था, ऐसे में चिराग के एनडीए में रहने या ना रहने को लेकर भी सवाल है, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान समझौते के तहत बीजेपी ने अपने कोटे से पासवान को राज्यसभा भेजा था, इस सीट पर फिर से लोजपा की नजर है, दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के लिये लोजरा इस सीट को चाह रही हैं, हालांकि इस मामले में चिराग का ना तो रुख साफ है और ना ही मीडिया में कोई बयान अभी तक आया है।

Advertisement

क्या मान जाएंगे नीतीश कुमार
हालांकि मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए लोजपा नेताओं ने पीएम मोदी और बीजेपी नेतृत्व से रीना के लिये इस सीट की मांग की है, लोजपा नेता कहते हैं कि रीना पासवान को राज्यसभा भेजना ही उनके पति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, हालांकि जदयू के तल्ख तेवर को देखते हुए केन्द्र में बीजेपी की सहयोगी लोजपा की मांग को बिहार में पूरा करना अब बीजेपी के लिये आसान से नहीं होगा।

Advertisement

सुशील मोदी के नाम की चर्चा
इसके साथ ही एक और नाम की जबरदस्त चर्चा वो रही है, वो हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, दरअसल बीजेपी में राज्यसभा के कई दावेदार हैं, Sushil-Kumar-Modi1 लेकिन जदयू-लोजपा के कड़वे रिश्तों की वजह से बीजेपी को अपने ही किसी सर्वसम्मत प्रत्याशी को आगे करना होगा, ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का नाम तेजी से चल रहा है।