रोहित या विराट? कौन है बेहतर टी-20 कप्तान, गौतम गंभीर ने कर दी बोलती बंद, वीडियो

इसी महीने की शुरुआत में आकाश चोपड़ा एक बार फिर से गौती के उस बयान से सहमत नजर नहीं आये, जिसमें वो कह रहे थे कि रोहित को टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करना चाहिये।

New Delhi, Nov 24 : गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा सबसे अच्छे दोस्त नहीं हैं, लेकिन उनकी हालिया टिप्पणियों और स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान काफी कुछ स्पष्ट भी हो गया है, सितंबर में गौती ने धोनी की आईपीएल के दौरान खुद को सातवें नंबर पर उतारने की आलोचना की थी, इस मैच में सीएसके राजस्थान रॉयल्स के दिये 217 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, इसके बाद आकाश चोपड़ा ने गंभीर पर तंज कसते हुए कहा था कि गौतम गंभीर जो कि धोनी की आलोचना करने के लिये जाने जाते हैं।

Advertisement

एक बार फिर असहमत
इसी महीने की शुरुआत में आकाश चोपड़ा एक बार फिर से गौती के उस बयान से सहमत नजर नहीं आये, जिसमें वो कह रहे थे कि रोहित को टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करना चाहिये, Gambhir Chopra गंभीर के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली का बचाव करते हुए अपने पूर्व टीममेट से पूछा कि क्या रोहित शर्मा आरसीबी को आईपीएल खिताब दिलाने में सफल होंगे।

Advertisement

जमीन-आसमान का फर्क
हाल ही में एक शो के दौरान आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर ने साफतौर पर जाहिर कर दिया है, कि इन दोनों के बीच रिश्ता कैसा है, टीम इंडिया के दोनों पूर्व सलामी बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में थे, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में भारत का नेतृत्व किसे करना चाहिये, गंभीर ने इस पर बातचीत शुरु करते हुए कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि विराट कोहली बुरे कप्तान हैं, लेकिन रोहित बेहतर हैं, वास्तव में बेहतर भी नहीं, बल्कि कप्तानी में दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है।

Advertisement

आकाश ने किया विराट का समर्थन
इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिये नये कप्तान के आसपास नई टीम बनाने का समय नहीं है, यानी कुछ ऐसा नहीं है, जिससे टीम की कप्तानी बदली जाए, वो भी तब जब अगले टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम को 5-6 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेलने हैं, ऐसी चीज को जोड़ने की बात नहीं करता जो टूटी ही नहीं है। आकाश जब ये बात कह रहे थे, तो उस समय गौतम गंभीर के चेहरे के हावभाव साफ बता रहे थे कि वो इस टिप्पणी से खुश नहीं हैं, उन्होने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जब खिलाड़ियों को आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए चुना जाता है, तो भारत के कप्तान को भी उसी आधार पर चुना जा सकता है।

सुंदर-नटराजन का उदाहरण
इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिये भारत के प्रदर्श को प्राथमिकता दी जानी चाहिये, उन्होने साथ ही ये भी कहा कि विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टी-20 कप्तान के रुप में अच्छा प्रदर्शन किया है, Virat Gambhir चेहरे के अलग हावभाव के साथ गंभीर ने तुरंत कहा कि टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, चहल और कुलदीप यादव को आईपीएल परफॉरमेंस के आधार पर चुना जा सकता है, तो फिर रोहित को उसी आधार पर कप्तान क्यों नहीं बनाया जाना चाहिये।

पार्थिव ने रोहित को बताया विराट से आगे
आकाश चोपड़ा ने इस बात का जवाब देना चाहा, लेकिन गौतम गंभीर ने अपनी बात खत्म कर दी, इसके बाद पार्थिव पटेल ने कहा कि यहां पर बात हो रही है कि कौन ज्यादा बेहतर टीम को लीड कर सकता है, कौन बेहतर फैसला ले सकता है, कौन बेहतर परिस्थिति को समझ सकता है, मेरे हिसाब से इन मामलों में रोहित शर्मा मौजूदा कप्तान विराट कोहली से कहीं आगे हैं।