टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, 2 दिग्गज शुरुआती दो टेस्ट के लिये टीम से बाहर!

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इशांत शर्मा ने गेंदबाजी के लिये फिटनेस तो हासिल कर ली है, लेकिन उन्हें टेस्ट मैच के लिये तैयार होने में अभी 4 सप्ताह के वर्कलोड की जरुरत है।

New Delhi, Nov 25 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों के लिये टीम से बाहर हो गये हैं, उम्मीद की जा रही है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी दो मैच में खेलेंगे, दरअसल आईपीएल के दौरान दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गये थे, इशांत तो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे, लेकिन रोहित ने 4 मैचों के बाद वापसी कर ली थी, हालांकि अभी दोनों एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Advertisement

फिटनेस हासिल कर ली है
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इशांत शर्मा ने गेंदबाजी के लिये फिटनेस तो हासिल कर ली है, लेकिन उन्हें टेस्ट मैच के लिये तैयार होने में अभी 4 सप्ताह के वर्कलोड की जरुरत है, ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है, गेपोल इसका मतलब वो दो सप्ताह बाद ही ट्रेनिंग शुरु कर सकते हैं, इसके बाद 4 सप्ताह की ट्रेनिंग को जोड़े, तो वो तीसरे टेस्ट के लिये तैयार हो सकते हैं, जो अगले साल 7 जनवरी से सिडनी में शुरु होगा।

Advertisement

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में यात्रा कर सकते हैं रोहित
वहीं आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझने वाले रोहित को पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने में थोड़ा और समय लगेगा, Rohit sharma उन्हें दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की मंजूरी मिल सकती है, और उन्हें दो सप्ताब के रिहैब की जरुरत होगी, जिसके बाद फाइनल मूल्यांकन किया जाएगा, बीसीसीआई के पदाधिकारी के मुताबिक रोहित के पास टेस्ट सीरीज में शामिल होने का बेहतरीन मौका था, अगर वो बाकी टीम सदस्यों के साथ यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिये उड़ान भर लेते।

Advertisement

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया रवाना
अगर जल्द से जल्द रोहित के ऑस्ट्रेलिया के लिये निकलने की बात करें, तो वो 8 दिसंबर को जा सकते हैं, इसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा, Rohit shastri वो 22 दिसंबर तक ट्रेनिंग पर लौट पाएंगे, वहीं मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की फिटनेस को लेकर एनसीए में विशेषज्ञों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें पता चला कि दोनों कि फिटनेस ज्यादा उत्साहजनक नहीं है, टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं तथा बीसीसीआई को उनकी फिटनेस को लेकर जानकारी दे दी है, हालांकि दोनों के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।