15 साल सीएम, 6 बार सांसद, नहीं रहे दिग्गज राजनेता तरुण गोगोई!

सोमवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने बताया कि 80 की उम्र पार कर चुके तरुण गोगोई कोरोना संक्रमण से जुड़ी जटिलताओं के कारण अपना उपचार करवा रहे हैं।

New Delhi, Nov 24 : असम के पूर्व सीएम तथा 6 बार सांसद रहे तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने ये जानकारी दी, सोमवार की सुबह उनकी स्वास्थ्य बिगड़ गई थी, स्वास्थ्य मंत्री ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में सोमवार शाम 5.34 बजे आखिरी सांस ली।

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
तरुण गोगोई का पार्थिव शरीर आज शंकरदेव कलाक्षेत्र में रखा जाएगा, उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, कोरोना संक्रमित कांग्रेस नेता का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल तरुण गोगोई के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डिब्रूगढ के सभी कार्यक्रम रद्द करके गुवाहाटी लौट आये थे, उन्होने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी।

Advertisement

अस्पताल पहुंचे कई नेता
एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य की जांच करने के लिये सोमवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। उन्होने पूर्व सीएम का हाल-चाल जानने की कोशिश की।

Advertisement

कोरोना संक्रमित
सोमवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने बताया कि 80 की उम्र पार कर चुके तरुण गोगोई कोरोना संक्रमण से जुड़ी जटिलताओं के कारण अपना उपचार करवा रहे हैं, 9 चिकित्सकों की टीम उनका देखभाल कर रही थी, तरुण गोगोई लगातार 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहे ।

Advertisement