जेल से ‘गंदा खेल’ कर रहे हैं लालू यादव, फोन कर मोदी ने हड़काया!

सुशील मोदी के इन आरोपों पर राजद ने पलटवार किया है, पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा भाव नहीं दे रही है, इसलिये लालू प्रसाद का नाम लेकर पैठ बनाना चाहते हैं।

New Delhi, Nov 25 : बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक दलों का खेल जारी है, प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में बैठकर एनडीए की नवनिर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, सुमो ने कहा कि लालू विधायकों को फोन कर मंत्री पद का लालच दे रहे हैं, हालांकि राजद ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सुशील मोदी को भाव नहीं दे रही है, इसलिये वो लालू का नाम लेकर पैठ बनाना चाहते हैं, आपको बता दें कि बिहार में इस समय एनडीए के पास 125 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के 110 विधायक हैं।

Advertisement

क्या था सुमो का ट्वीट
सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन (8051XXXXXX) कर रहे हैं, Sushil-Kumar-Modi2 तथा उन्हें मंत्री पद देने की बात कर रहे हैं, उन्होने आगे लिखा है, जब मैंने फोन किया, तो लालू प्रसाद यादव ने फोन उठाया, इसके बाद मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकत ना करें, आप सफल नहीं होंगे।

Advertisement

राजद का पलटवार
सुशील मोदी के इन आरोपों पर राजद ने पलटवार किया है, पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा भाव नहीं दे रही है, इसलिये लालू प्रसाद का नाम लेकर पैठ बनाना चाहते हैं, ताकि राजनीति की वैतरणी पार लग सके, अफवाह मियां के भंडूलपन से बिहार और पार्टियां अवगत है।

Advertisement

सरकार गिराने की कोशिश
आपको बता दें कि बीजेपी पहले भी विपक्षी महागठबंधन पर सरकार गिराने की कोशिशों के आरोप लगा चुकी हैं, jitan ram manjhi खुद राजद के नेताओं ने चुनावी नतीजों के बाद वीआईपी तथा हम जैसी पार्टियों पर डोरे डाले थे, दरअसल हम और वीआईपी के पास 4-4 सीटें हैं, ऐसे में ये दोनों पार्टियां एनडीए के लिये सत्ता की चाबी जैसी हैं, खास बात ये है कि दोनों ही चुनाव से ठीक पहले राजद के साथ गठबंधन में रह चुकी हैं।

https://twitter.com/SushilModi/status/1331256676469510146

Advertisement