गौतम गंभीर का बड़ा बयान, पिछले विश्वकप की गलती नहीं दोहरा सकते,  नंबर 6 पर इस क्रिकेटर को मौका दो!

गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा आज हम बात 2023 विश्वकप की कर रहे हैं, तो हमें विकल्प तलाशना होगा।

New Delhi, Nov 28 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय में टीम इंडिया को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लिहाजा इस बड़ी हार के पीछे क्या वजह रही, इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और समीक्षक विवेचना कर रहे हैं, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के अनुसार टीम के पास कोई 6ठां गेंदबाज ना होना इसकी वजह है, उन्होने कहा कि टीम इंडिया को जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझा लेना चाहिये, गौती के मुताबिक टीम को फिर से वो गलती नहीं दोहरानी चाहिये, जो पिछले साल आईसीसी विश्वकप में की थी।

Advertisement

फिर से मत करो वो गलती
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा आज हम बात 2023 विश्वकप की कर रहे हैं, Gautam Gambhir 2 तो हमें विकल्प तलाशना होगा, वही गलती नहीं कर सकते जो 2019 विश्वकप में की थी, आपका बेस्ट कॉम्बिनेशन नहीं बना था, अगर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो हमें विकल्प तलाशने बेहद जरुरी है, हमें ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है, जो टॉप 6 में बल्लेबाजी कर सके, फिर 6-8 ओवर की गेंदबाजी कर सके।

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर को दो मौका
छठे नंबर पर किसको मौका देना चाहिये, इस पर गौतम गंभीर ने वॉशिंटगन सुंदर का नाम लिया, उन्होने कहा कि मेरे हिसाब से तो सुंदर को प्रमोट कर सकते हैं, मैं चाहता हूं कि केएल राहुल को नंबर चार पर बल्लेबाजी कराई जाए, वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सुंदर छठे या सातवें नंबर पर पंड्या और जडेजा के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं, वो एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं, इसके अलावा अगर दो लेफ्ट हैंडर क्रीज पर हो, तो फिर वो अच्छे विकल्प हो सकते हैं, जरुरी नहीं है, कि टीम कास कोई ऑलराउंडर तेज गेंदबाज ही हो, विजय शंकर अभी फिट नहीं हैं, तो मैं सुंदर को टीम में देखना चाहूंगा।

Advertisement

ऑलराउंडर को लेकर परेशान है टीम इंडिया
आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है, यानी वो फिलहाल टीम के साथ ही हैं, team india 21 वर्षीय सुंदर को अब तक सिर्फ 1 वनडे में मौका मिला है, वो अब तक 23 इंटरनेशनल टी-20 खेल चुके हैं, शुक्रवार को मैच के बाद कप्तान कोहली ने भी माना था, कि उन्हें 6ठें गेंदबाज की कमी खल रही थी, हार्दिक इन दिनों गेंदबाजी नहीं करते हैं, मैच में पंड्या ने कहा कि वो विश्वकप और बड़े मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं, फिलहाल गेंदबाजी करने की हालत में नहीं हैं।