IPL में करता रहा मौके का इंतजार, अब ला दी रनों की सुनामी, 20 छक्कों के साथ 55 गेंदों में 154 रन!

क्रिस लिन ने बल्ले से मैदान पर रनों की सुनामी ला दी, उन्होने 20 छक्के लगाये, यानी 155 में से 120 रन उन्होने सिर्फ छक्कों से बना दिये।

New Delhi, Nov 30 : इस साल आईपीएल खत्म हो चुका है, मुंबई इंडियंस की टीम फिर से चैंपियन बनी, लेकिन फिर भी मुंबई की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं दिया, अब आईपीएल खत्म होने के करीब 3 हफ्ते बाद क्रिस लिन ने अपने चाहने वालों और आलोचकों दोनों को बल्ले से करारा जवाब दिया है, उन्होने ऑस्ट्रेलिया में क्वीसलैंड प्रीमियर लीग टी-20 के एक मैच में सिर्फ 55 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली, खास बात ये रही कि उन्होने इस दौरान 20 छक्के लगाये।

Advertisement

लाजवाब पारी
क्रिस लिन ने बल्ले से मैदान पर रनों की सुनामी ला दी, उन्होने 20 छक्के लगाये, यानी 155 में से 120 रन उन्होने सिर्फ छक्कों से बना दिये, इसके अलावा इस धमाकेदार पारी के दौरान उन्होने 5 चौके भी लगाये, यानी कुल मिलाकर 155 में 140 रन सिर्फ बाउंड्री से आये, इतना ही नहीं लिन ने आखिरी 115 रन सिर्फ 34 गेंदों पर बनाये, उन्होने 38 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था।

Advertisement

रनों की सुनामी
क्रिस लिन की इस पारी के दम पर उनकी टीम टूमबुल ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाये, लिन को बल्लेबाजी करते समय दूसरे छोर से मैट रेनशॉ ने भरपूर साथ दिया, लिन ने मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ रनों की पारी खेली।

Advertisement

बिग बैश के हीरो हैं लिन
तीस वर्षीय लिन ने बिग बैश लीग शुरु होने से पहले इस पारी से तहलका मचा दिया, लिन ने बीबीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 2332 रन बनाये हैं, वो ब्रिसबेन टीम के लिये खेलते हैं, आपको बता दें कि आईपीएल 2019 के ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें अपनी टीम से हटा दिया था, बाद में केकेआर के इस फैसले की युवराज सिंह ने आलोचना की थी, आईपीएल में वो अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

https://twitter.com/HeatBBL/status/1332977441514483712

Advertisement