LPG Price in Dec-आ गये गैस सिलेंडर के नये रेट, मोदी सरकार ने दी राहत!

देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1189.50 रुपये से बढकर 1244 रुपये हो गई है।

New Delhi, Dec 01 : ऑयल मार्केटिंग कंपनियां दिसंबर के लिये गैस की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है, कंपनियों ने बढती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को राहत दी है, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है, अन्य शहरों में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, इससे पहले आखिरी बार 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जुलाई 2020 में 4 रुपये बढी थी, हालांकि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 55 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

Advertisement

कर्मशियल सिलेंडर की बढी कीमत
दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1241 रुपये से बढकर 1296 रुपये हो गई है, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1296 रुपये से बढकर 1351.50 रुपये पर आ गई है, LPG5 यहां भी कीमतों में 55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढोतरी हुई है, कोलकाता में घरेलू गैस की कीमत 620.50 रुपये पहले की तरह ही है।

Advertisement

अन्य शहरों का हाल
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1189.50 रुपये से बढकर 1244 रुपये हो गई है, यहीं कीमतों में 55 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है, यहां 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पहले की तरह ही है, चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1354.50 रुपये से बढकर 1410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है, शहर में कीमतों में 56 रुपये प्रति सिलेंडर की बढोतरी हुई है, यहां 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये है।

Advertisement

जुलाई में बढे थे घरेलू गैस के दाम
इससे पहले अंतिम बार 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जुलाई 2020 में 4 रुपये बढी थी, जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था, जबकि मई में 162.50 रुपये सस्ता हुआ था, अगस्त से अब तक असमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस की कीमत चेक करने के आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा, यहां पर कंपनियां हर महीने नये रेट्स जारी करती है, https://iocl.com/products/indanegas.aspx इस लिंक पर जाकर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट्स चेक कर सकते हैं।