सर्दियों में तुलसी का इस्‍तेमाल कुछ इस तरह करें, चुटकियों में दूर होगा सिरदर्द से लेकर स्ट्रेस

हमारे बड़े, बुजुर्ग और पूर्वज सदियों से तुलसी का इस्‍तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में हम इस चमत्‍कारी हर्ब को महत्‍व ही नहीं दे पा रहे ।

New Delhi, Dec 03: प्रकृति ने हमें कई ऐसी चीजें तोहफे में दी हैं जिन्‍हें अगर हम आज संजो लें, उनकी अहमियत समझ लें तो शायद तकलीफों से हमारा कम सामना होना । छोटी से छोटी बीमारी पर डॉक्‍टर के पास भागना, महंगे – महंगे बिल चुकाना, कहां होता ता ये सब कुछ । पुराने जमाने में एक वैद्य हुआ करते थे जो हर मर्ज में जड़ी बटियां घोटकर काढ़ा पिला दिया करते थे । कुछ ही घंटो में शरीर वापस चुस्‍ती-फुर्ती और स्‍फूर्ति के साथ बैक टू वर्क । कुछ ऐसा ही असर करती है तुलसी, ये किसी चमत्‍कारी बूटी जैसी है ।

Advertisement

रामबाण है तुलसी
हम जिस चमत्‍कारी बूटी के बारे में आपको बता रहे हैं वो है तुलसी । जी हां, तुलसी एक ऐसा औषधीय गुण वाला पौधा है जिसमें कई सामान्‍य बीमारियों का इलाज छुपा है । हम आपको इसके कुछ अचूक उपयोग बताने वाले हैं, जिनका इस्‍तेमाल रामबाण से कम नहीं ।
सिरदर्द में अचूक
अगर आपको जोरों का हेडएक हो रहा हो तो गरम पानी में तुलसी उबाल लें और इस पानी को पी जाएं । 10 से 15 मिनट में असर सामने होगा ।

Advertisement

खांसी
तुलसी एक चमतकारी औषधि है । इसमें अदरक, काली मिर्च को मिलाएं और गुनगुने पानी के साथ काढ़ा बनाकर पी जाएं । सामान्‍य खांसी छू मंतर हो जाएगी कफ में भी आराम मिलेगा । ये काढ़ा आपको सर्दी जुकाम में भी आराम पहुंचाएगा, गर्मियों में इसका सेवन थोड़ा कम ही करें, ये खासी गरम तासीर का होता है । गले में खराश हो, दर्द हो तो भी ये काढ़ा आपके लिए फायदेमंद साबित होगा । आप काढ़ा ना बनाना चाहिए तो अदरक के छोटे टुकड़े के साथ तुलसी की पत्तियों को चबा लें । आराम मिलेगा ।

Advertisement

तनाव में आराम
आप जानकर हैरान होंगे कि तुलसी के चमत्‍कारी पत्‍ते स्‍ट्रेस दूर भगाने में कारगर हैं । अगर आप रोजाना रोजाना तुलसी के 10 से 12 पत्ते खाते हैं तो आपका दिमाग तेज होता है, साथ ही आपको तनाव से लड़ने की शक्ति मिलती है । यानी स्‍ट्रेस आप पर हावी नहीं होता ।
आंखों को आराम
रोज रात में दो बूंद तुलसी का रस आंखो में डालने से कई समस्याएं दूर होती है।

कान का दर्द
अगर आप कान के दर्द से परेशान हैं तो तुलसी की पत्तियों का रस निकालें और उसमें कपूर मिला दें । दो बूंद कान में डालें, तुरंत आराम मिलेगा ।
मुंह की बदबू
तुलसी की सूखी पत्तियों से आप ऐसा मंजन तैयार कर सकते हैं जिससे आपके मुंह की बदबू दूर हो जाएगी । सूखी पत्तियों को सरसों के तेल के साथ मिलाएं और इससे दांत साफ करें ।