किसानों के समर्थन में खुलकर उतरे अरविंद केजरीवाल, किया बड़ा ऐलान, वीडियो

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केन्द्रीय नेताओं द्वारा किसानों को देशद्रोही बताये जाने पर आपत्तिज जताते हुए कहा कि ऐसा कहकर अन्नदाताओं का अपमान किया जा रहा है।

New Delhi, Dec 13 : नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान देश की राजधानी दिल्ली में डटे हुए हैं, वो इस मसले पर मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखने का ऐलान किया है, उन्होने वीडियो संदेश जारी कर आप के नेताओं-कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से भी किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखने की अपील की है।

Advertisement

क्या कहा केजरीवाल ने
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केन्द्रीय नेताओं द्वारा किसानों को देशद्रोही बताये जाने पर आपत्तिज जताते हुए कहा कि ऐसा कहकर अन्नदाताओं का अपमान किया जा रहा है, उन्होने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों की संख्या में रिटायर्ड सेना के जवान बैठे हैं, क्या वो देशद्रोही हैं, सैकड़ी खिलाड़ी जिन्होने देश के लिये ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल जीते, वैसे कितने खिलाड़ी वहां किसानों के साथ बैठे हैं, अपने घरों से भी वो किसानों को दुआएं भेज रहे हैं, जो देश के लिये खेले हैं, और जीते थे, वो सब क्या देशद्रोही हैं।

Advertisement

अहंकार छोड़े सरकार
दिल्ली के सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार अहंकार छोड़े, देश और किसानों के हित में कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करे, Kejriwal2 आपको बता दें कि पिछले 17 दिनों से किसान दिल्ली के सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार के साथ कई दौर की बातचीत विफल रही है।

Advertisement

अमित शाह से मिले नरेन्द्र सिंह तोमर
वहीं किसानों के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा सोम प्रकाश ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है, इन मंत्रियों के साथ पंजाब बीजेपी के नेता भी थे, तोमर, सोमप्रकाश और पीयूष गोयल ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ वार्ता में सरकार को नेतृत्व किया था।

Advertisement