विवाद के बाद अंबाती रायडू का बड़ा फैसला, इस टीम के साथ मैदान पर करेंगे वापसी!

35 वर्षीय अंबाती रायडू दूसरी बार आंध्र प्रदेश के लिये खेलेंगे, इससे पहले वो 2003-04 सीजन में खेले थे।

New Delhi, Dec 16 : अंबाती रायडू जल्द ही नई टीम के साथ मैदान पर वापसी करने के लिये बेताब हैं, पिछले साल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से अलग होने के बाद अब अंबाती आंध्र के लिये घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे, तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि हैदराबाद के पूर्व कप्तान अंबाती रायडू को बोर्ड से अनापत्ति पत्र मिल गया है

Advertisement

जल्द होगी घोषणा
वो कोरोना संक्रमण से प्रभावित बीसीसीआई के इस सीजन के पहले बड़े टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली चैपिंयनशिप में हिस्सा लेंगे, टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 10 जनवरी से होगा, रिपोर्ट के अनुसार आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन कुछ दिनों में रायडू के शामिल होने की आधिकारिक घोषणा करेगा।

Advertisement

पहले भी खेल चुके हैं
35 वर्षीय अंबाती रायडू दूसरी बार आंध्र प्रदेश के लिये खेलेंगे, इससे पहले वो 2003-04 सीजन में खेले थे, पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अंबाती रायडू ने 55 वनडे तथा 6 टी-20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था, उन्होने पिछले साल ही विश्वकप में चयन नहीं होने से नाराज होकर संन्यास की घोषणा कर दी थी, हालांकि बाद में लोगों के समझाने के बाद वो टी-20 तथा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि वो रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाये थे, उन्होने कहा था कि हैदराबाद टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Advertisement

टीम में राजनीति
अंबाती रायडू ने पिछले साल एक अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा था कि टीम में काफी राजनीति है, टीम का माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है, वो टीम के साथ काफी असहज महसूस करते थे, आईपीएल में मुंबई इंडियंस तथा सीएसके के साथ सफलता हासिल करने वाले अंबाती ने अर्जुन यादव के कोच बनने पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की भी काफी आलोचना की थी, उन्होने कहा था कि अर्जुन के कोच बनने से हैदराबाद रणजी टीम को नुकसान होगा।