नीतीश कुमार को बीजेपी ने दिया जबरदस्त झटका, रातों-रात 6 विधायक पार्टी में शामिल!

इस बीच राजद-कांग्रेस गठबंधन का आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश मे जो कुछ भी हुआ, वो बिहार में होने वाले परिवर्तन का संकेत है।

New Delhi, Dec 26 : बिहार में बीजेपी के साथ एनडीए का हिस्सा जदयू को अरुणाचल प्रदेश में जबरदस्त झटका लगा है, दरअसल शुक्रवार को पार्टी के 7 में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये हैं, राज्य विधानसभा की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजे के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, क्लाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरु सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांकगोंग टाकू बीजेपी में शामिल हो गये हैं।

Advertisement

कारण बताओ नोटिस
आपको बता दें कि जदयू ने 26 नवंबर को सियनग्जू, खर्मा तथा टाकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कारण बताओ नोटिस दिया था, तथा उन्हें निलंबित कर दिया दिया था, दरअसल इन 6 विधायकों ने इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को कथित तौर पर बिना बताये तालीम तबोह को विधायक दल का नेता चुन लिया था, पीपीए विधायक को भी क्षेत्रीय पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में निलंबित कर दिया था।

Advertisement

नीतीश कुमार क्या बोले
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि विधायक अपने रास्ते चले गये, बिहार के सीएम ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में जदयू में टूट और उसके 7 में 6 विधायकों के बीजेपी में चले जाने का कोई महत्व नहीं है, Nitish जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्वोत्तर राज्य में हुए इस राजनीतिक परिवर्तन को एक मुस्कान के साथ खारिज कर दिया, सप्ताहांत में होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, हमारा ध्यान अपनी प्रस्तावित बैठक पर केन्द्रित है, वो अपने रास्ते पर चले गये हैं।

Advertisement

गठबंधन का दावा
जदयू ने पिछले साल अरुणाचल विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीती थी, वो मुख्य विपक्षी दल के रुप में उभरी थी, अरुणाचल में मिली जीत ने जदयू को वहां क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिलाया था, जदयू कई राज्यों में बीजेपी के समर्थन के बिना विधानसभा चुनाव लड़ रही है, तथा दावा कर रही है कि बीजेपी से उसका गठबंधन बिहार तक ही सीमित है। nitish kumar अपवाद के रुप में इस साल की शुरुआत में सिर्फ दिल्ली विधानसभा का चुनाव था, जिसमें जदयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर प्रत्याशी उतारे थे, हालांकि इस चुनाव में बीजेपी और जदयू को आप के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

राजद-कांग्रेस बोली
इस बीच राजद-कांग्रेस गठबंधन का आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश मे जो कुछ भी हुआ, वो बिहार में होने वाले परिवर्तन का संकेत है, जहां जदयू गठबंधन में बड़ी पार्टी की भूमिका खो चुकी है, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने अपने बयान में कहा है कि गठबंधन धर्म का उल्लंघन कर बीजेपी ने संदेश दे दिया है कि वो नीतीश को महत्व नहीं देती, वहीं दूसरी ओर नीतीश इस पर प्रतिक्रिया देने से घबरा रहे हैं, तिवारी ने ये भी दावा किया कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में राज्य के दो डिप्टी सीएम को बताया गया है कि बिहार के लोगों ने बीजेपी में विश्वास जताया है, जिसकी वजह से पार्टी को ज्यादा सीटें मिली है।