बुमराह बने टीम इंडिया से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी, रोहित टॉप-5 में भी नहीं!

विराट ने 2020 में टीम इंडिया के लिये 3 टेस्ट, 9 वनडे तथा 10 टी-20 मैच खेले, इस तरह उन्हें इस साल कुल 1.29 करोड़ रुपये मैच फीस मिली।

New Delhi, Dec 26 : भारतीय क्रिकेट में जब भी स्टारडम या कमाई की बात आती है, तो बल्लेबाजों का ही नाम आगे रहता है, विराट कोहली, रोहित शर्मा देश के सबसे महंगे क्रिकेटरों में शामिल हैं, धोनी संन्यास के बाद भी ज्यादातर क्रिकेटरों से ज्यादा कमाई करते हैं, 2020 जो हर बात में लोगों को चौंकाता रहा है, वो क्रिकेटरों की कमाई में भी नया आंकड़ा लेकर आया है, बुमराह इस साल भारतीय टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गये हैं, उन्होने विराट को भी पीछे छोड़ दिया है, रोहित इस सूची में शीर्ष 5 में भी शामिल नहीं हैं।

Advertisement

बुमराह ने कितने मैच खेले
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिये इस साल 4 टेस्ट, 9 वनडे तथा 8 टी-20 मैच खेले, बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेटरों को 1 टेस्ट मैच खेलने के लिये 15 लाख रुपये मिलते हैं, इसी तरह वनडे के लिये 6 लाख तथा टी-20 के लिये तीन लाख रुपये की मैच फीस मिलती है, Virat Bumrah जसप्रीत बुमराह को 2020 में कुल 1.38 करोड़ रुपये बतौर मैच फीस मिली, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा है, ये रकम उनकी कांट्रेक्ट फीस से अतिरिक्त है।

Advertisement

विराट कोहली
विराट ने 2020 में टीम इंडिया के लिये 3 टेस्ट, 9 वनडे तथा 10 टी-20 मैच खेले, इस तरह उन्हें इस साल कुल 1.29 करोड़ रुपये मैच फीस मिली, virat 2 वो बुमराह के बाद सबसे ज्यादा फीस हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर रहे, खास बात ये है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पैटरनिटी लीव पर चले गये, अगर वो ये मैच खेलते, तो उनकी साल की कुल फीस 1.44 करोड़ रुपये हो जाती।

Advertisement

रोहित रहे पीछे
बुमराह और विराट के बाद सबसे ज्यादा मैच फीस हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर जडेजा रहे, उन्होने साल में 2 टेस्ट, 9 वनडे तथा 4 टी-20 मैच खेले, इस तरह उन्हें इस साल कुल 96 लाख रुपये मैच फीस मिली। Rohit sharma स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टॉप-5 में शामिल नहीं हो पाये, इसकी वजह उनकी खराब फिटनेस रही, हिटमैन ने इस साल 3 वनडे तथा 4 टी-20 मैच खेले, इस तरह उन्हें कुल 30 लाख रुपये बतौर मैच फीस मिली। रोहित से ज्यादा फीस तो इस साल रहाणे और पंत को मिली, रहाणे ने इस साल 4 टेस्ट मैच खेले, जिसके लिये उन्हें 60 लाख रुपये, तो पंत ने 3 टेस्ट, 1 वनडे तथा 2 टी-20 मैच खेले, जिसके लिये उन्हें 57 लाख रुपये मैच फीस मिली।