Ind Vs Aus- बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऋषभ पंत बनें धोनी, अश्विन को दिलाया विकेट, वीडियो

मैच के दौरान ऋषभ पंत ने आलोचकों की बोलती बंद करते हुए विकेटकीपिंग में अपनी योग्यता का परिचय दिया।

New Delhi, Dec 26 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, एडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी रही, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम 195 रनों पर ढेर हो गई, ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये, भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 4, अश्विन ने 3 तथा डेब्यू करने वाले सिराज ने 2 विकेट हासिल किये, इस मैच में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी, अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Advertisement

आलोचकों की बोलती बंद
मैच के दौरान ऋषभ पंत ने आलोचकों की बोलती बंद करते हुए विकेटकीपिंग में अपनी योग्यता का परिचय दिया, उनकी आवाज स्टंप्स माइक में अश्विन को सलाह देते हुए कैद हुई, जिसके बाद अश्विन ने मैथ्यू वेड का विकेट हासिल किया, पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, दरअसल स्टंप माइक में पंत को कहते सुना गया, अंदर की तरफ रखो, वो मारने की कोशिश करेगा, अगली ही गेंद पर वेड ने हवा में शॉट खेल दिया।

Advertisement

जडेजा ने लपका कैच
अश्विन की गेंद पर रविन्द्र जडेजा मिड ऑन पर अपनी बायीं ओर दौड़े थे, लेकिन वहां शुभमन गिल भी पहुंच गये, वो मिड विकेट से कैच लेने के लिये दौड़े थे, बावजूद इसके जडेजा ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए शानदार कैच लपका, और वेड को पवेलियन भेजा।

Advertisement

अच्छा खेल रहे थे
आउट होने से पहले मैथ्यू वेड 39 गेंदों में 30 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होने अश्विन की एक गेंद पर शानदार चौका लगाया, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को 195 रनों पर समेट दिया। सोशल मीडिया पर पंत के शानदार प्रदर्शन पर काफी टिप्पणियां की गई, उनकी तुलना एक बार फिर पूर्व कप्तान धोनी से की जाने लगी, जिस तरह माही गेंदबाजों को दिशा –निर्देश देते थे, कहां गेंदबाजी करनी है, उसी तरह पंत ने भी किया, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

https://twitter.com/Naniricci45/status/1342632712935415808

Advertisement