Ind Vs Aus- जडेजा की गलती से रन आउट हुए रहाणे, किया ऐसे रिएक्ट, फैंस जमकर कर रहे तारीफ!

रहाणे के इस रिएक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है, उन्होने जडेजा की भावनाओं को समझा और उनके पास गये।

New Delhi, Dec 28 : अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का सबसे शांत तथा धैर्यवान क्रिकेटर माना जाता है, उन्हें मैदान पर गुस्सा करते हुए कम ही मौकों पर देखा गया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में रहाणे रन आउट हो गये, मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में रहाणे ने शतक लगाया, वो तीसरे दिन रविन्द्र जडेजा की गलती से रनआउट हुए, हालांकि इसके बावजूद उन्होने गुस्सा नहीं किया, स्टार बल्लेबाज ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिससे उन्होने फैंस का दिल जीत लिया।

Advertisement

जडेजा की गलती से आउट
दरअसल जडेजा पहली पारी में 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, वो जल्द से जल्द अपना अर्धशतक पूरा करना चाहते थे, नाथन लियोन की गेंद पर उन्होने कवर की दिशा में खेला, वो 1 रन के लिये दौड़े, रहाणे ने भी उनका साथ दिया, हालांकि भारतीय कप्तान क्रीज तक इंच भर की दूरी से नहीं पहुंच सके, टिम पेन ने उन्हें रनआउट कर दिया, इसी के साथ रहाणे की शानदार पारी का अंत हो गया, वो 112 रन बनाकर पवेलियन लौटे, अपनी गलती से रहाणे के रन आउट होने के बाद जब जडेजा के चेहरे पर मायूसी दिखी, तो कप्तान ने उनके पास जाकर उन्हें सांत्वना दी।

Advertisement

फैंस का जीता दिल
रहाणे के इस रिएक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है, उन्होने जडेजा की भावनाओं को समझा और उनके पास गये, बाद में जडेजा ने अपना पचासा पूरा किया, ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 15वां अर्धशतक है, रहाणे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर नाबाद थे, वो तीसरे दिन अपने निजी स्कोर में सिर्फ 8 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये।

Advertisement

पिछले मैच में विराट आउट हुए थे
आपको बता दें कि रहाणे की गलती से पिछले टेस्ट मैच में विराट कोहली रन आउट हुए थे, तब उनकी सोशल मीडिया पर फैंस ने आलोचना की थी, विराट पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट चुके हैं, उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं, विराट ने पैटरनिटी लीव के लिये आवेदन दिया था, जिसे बीसीसीआई ने अप्रूव कर दिया था।

https://twitter.com/ak10_amelia/status/1343349700716584962

Advertisement