पिता चौकीदार, तो बेटा जीता है लैविश लाइफ, बहन की दोस्त पर दिल हार बैठे थे रविन्द्र जडेजा!

जडेजा के पिता अनिरुद्ध एक निजी कंपनी में चौकीदार थे, वो अपने बेटे को भारतीय सेना में अधिकारी बनाना चाहते थे।

New Delhi, Dec 28 : टीम इंडिया के सबसे तेज-तर्रार फिल्डर, सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज तथा जरुरत पड़ने पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रविन्द्र जडेजा इन दिनों हरफनमौला खेल दिखा रहे हैं, उन्होने ऑस्ट्रेलिये के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि आज हम उनके खेल की नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी की बात करेंगे।

Advertisement

निजी कंपनी में चौकीदार थे पिता
जडेजा के पिता अनिरुद्ध एक निजी कंपनी में चौकीदार थे, वो अपने बेटे को भारतीय सेना में अधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन जड्डू शुरुआत से ही क्रिकेट में रमे रहते थे, बचपन में इस बात को लेकर वो अपने पिता से काफी डरते भी थे, 2005 में एक दुर्घटना में जडेजा की मां का अचानक निधन हो गया, इस हादसे से स्टार क्रिकेटर को इतना सदमा लगा था कि उन्होने क्रिकेट लगभग छोड़ ही दिया था।

Advertisement

रीवा से प्यार
रीवा सोलंकी जडेजा की बहन नैना की दोस्त थी, उनके परिवार को काफी समय से जानती थी, इसके बाद दोनों परिवार ने उनकी शादी का फैसला लिया, हालांकि जड्डू शुरुआत में शादी को लेकर टालमटोल करते रहे, फिर उन्हें व्हाट्सएप्प पर रीवा का मैसेज मिला, साधारण बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया, इसके बाद मुलाकात के दौरान जडेजा को पहली नजर वाला प्यार हो गया, जिसके बाद साल 2016 में दोनों की शादी हो गई, 2017 में रीवा ने एक बेटी को जन्म दिया।

Advertisement

घोड़ों से है प्यार
क्रिकेट के साथ ही जडेजा को घोड़ों से खूब प्यार है, खेल में नाम कमाने के बाद उन्होने फॉर्म हाउस बनाया, जहां घोड़े पालने शुरु किये, सोशल मीडिया पर भी इन्हीं में से ज्यादातर पोस्ट करते हैं, टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस बात को जानते हैं कि इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जड्डू को अपने घोड़ों की ज्यादा चिंता रहती हैं, उन्होने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था कि जड्डू जब इंग्लैंड में होता है, तब घोड़ों की ही बात करता रहता है, वो फोन पर पूछता रहता है घोड़ों को चारा डाला या नहीं, पानी पिलाया या नहीं एकदम पागल है।