विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, आईसीसी का बड़ा ऐलान!

विराट कोहली ने पिछले 10 सालों में टेस्ट, टी-20 तथा वनडे में 56.97 के लाजवाब औसत से 20,396 रन बनाये हैं।

New Delhi, Dec 28 : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने दशक का सर्वश्रेष्ट पुरुष क्रिकेटर तथा दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना है, आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पुरुष क्रिकेटर तथा अफगानी क्रिकेटर राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ टी-20 पुरुष क्रिकेटर चुना है, वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया है, उन्हें दशक का खेल भावना पुरस्कार मिला है।

Advertisement

20 हजार से ज्यादा रन
विराट कोहली ने पिछले 10 सालों में टेस्ट, टी-20 तथा वनडे में 56.97 के लाजवाब औसत से 20,396 रन बनाये हैं, उन्होने इस दशक में 66 शतक तथा 94 अर्धशतक लगाया है, Virat Kohli विराट इस दशक में वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं, ये रन उन्होने 61.83 की औसत से बनाये हैं, उन्होने पिछले दस सालों में वनडे में 39 शतक तथा 48 अर्धशतक लगाये हैं।

Advertisement

स्मिथ बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी, राशिद खान टी-20
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले 10 सालों में 65.79 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 7040 रन बनाये हैं, उन्होने 26 शतक तथा 28 अर्धशतक लगाये हैं, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने इस दशक में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 89 विकेट हासिल किये हैं, उनका औसत 12.62 का है, राशिद ने तीन बार 4 विकेट तथा दो बार पांच विकेट का कारनामा किया है।

Advertisement

आईसीसी दशक की टेस्ट टीम
एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड तथा जेम्स एंडरसन।
वनडे टीम
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा।
टी-20 टीम
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, ऑरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), कायरान पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।