Ind Vs Aus- पिता की मौत भी मोहम्मद सिराज को नहीं रोक पाई, टीम इंडिया को मिला नया स्टार!

मोहम्मद सिराज के स्पेशल होने की वजह उनका अग्रेसिव रवैया है, सिराज ने मेलबर्न टेस्ट में फेंकी अपनी हर गेंद पर पूरी जान लगाई।

New Delhi, Dec 29 : जब सिर से पिता का साया उठता है, तो कोई भी शख्स टूट जाता है, इस दुख से उबर पाना हर किसी के लिये आसान नहीं होता, हालांकि कुछ खास लोग ऐसे भी होते हैं, जो देश के लिये अपने पिता के अंतिम दर्शन तक नहीं करते, अपने सारे गम भूलकर देश के लिये दम दिखाते हैं, जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं टीम इंडिया के नये तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की, जिन्होने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में ही अपने पिता को खो दिया था, लेकिन इसके बावजूद वो देश नहीं लौटे, उन्होने टीम के साथ रहने का फैसला लिया, अब इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट डेब्य़ू में ही पिता को बेहद खास श्रद्धांजलि दी है, मेलबर् टेस्ट में सिराज को डेब्यू कैप मिली, तो किसी ने नहीं सोचा होगा, कि कंगारु खेमे में एक खौफ सा पैदा कर देंगे, इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके बाद हर कोई ये कह रहा है कि टीम इंडिया को नया सुपरस्टार मिल गया है।

Advertisement

सिराज ने मारा मेलबर्न में मैदान
दाय़ें हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने अपनी गति, बाउंस, स्विंग तथा रिवर्स स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया, सिराज ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही पांच विकेट अपने नाम किये, सिराज को पहली पारी में दो तथा दूसरी पारी में तीन विकेट मिले, सिराज का पहले टेस्ट विकेट मार्नस लाबुशेन रहे, जिन्हें उन्होने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया, इसके बाद पहली पारी में ही उन्होने क्रिस ग्रीन को जबरदस्त इन स्विंगर पर एलबीडब्लयू किया।

Advertisement

दूसरी पारी में और निखरा प्रदर्शन
दूसरी पारी में सिराज ने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया, अपनी बाहर जाती गेंद पर उन्होने ट्रेविस हेड को आउट किया, इसके बाद खेल के चौथे दिन उन्होने टीम इंडिया को दो और बड़ी सफलता दिलाई, जब मेलबर्न की पिच पर गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही थी, तो उन्होने क्रीज पर खूंटा गाड़ चुके कैमरन ग्रीन को जडेजा के हाथों शॉर्ट गेंद पर आउट करा दिया, इसके बाद नाथन लायन का भी विकेट चटकाने में देर नहीं लगाई।

Advertisement

क्यों स्पेशल हैं सिराज
मोहम्मद सिराज के स्पेशल होने की वजह उनका अग्रेसिव रवैया है, सिराज ने मेलबर्न टेस्ट में फेंकी अपनी हर गेंद पर पूरी जान लगाई, साथ ही उनकी गेंद पिच पर पड़ने के बाद काफी सीम भी होती दिखी, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई, सिराज की शॉर्ट गेंज भी खास है, siraj1 क्योंकि वो बल्लेबाजी की ओर दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले तेजी से आती है, जहीर खान की मानें तो सिराज की गेंद पिच पर पड़ने के बाद फिसलती ज्यादा है, यही वजह है कि बल्लेबाजों को उनकी गति पढने में परेशानी होती है, सिराज ने दिखा दिया कि उनके भीतर एक बड़ी टेस्ट गेंदबाज बनने की सारी काबिलियत है, शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया को नया स्टार मिल गया है।