ममता बनर्जी के भतीजे के करीबी के ठिकानों पर CBI रेड, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान!

सीबीआई के इस कार्रवाई के बाद बीजेपी महासचिव तथा पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है।

New Delhi, Dec 31 : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने टीएमसी यूथ विंग के महासचिव विनय मिश्रा पर शिकंजा कसा है, सीबीआई ने टीएमसी नेता के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, खास बात ये है कि विनय मिश्रा राज्य की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं, सीबीआई ने ये कार्रवाई दो घोटालों से जुड़े मामलों में की है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनय के अन्य ठिकानों पर भी जल्द छापेमारी हो सकती है, उन पर मवेशी तस्करी घोटाला तथा कोयला चोरी मामले में शामिल होने का शक है।

Advertisement

बीजेपी प्रभारी का ट्वीट
सीबीआई के इस कार्रवाई के बाद बीजेपी महासचिव तथा पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है, Kailash Vijayvargiya उन्होने लिखा है बंगाल के एक पावर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई की छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक तथा सीएम एवं भाइयों के यहां हलचल प्रदेश में चर्चा का विषय है।

Advertisement

नोटिस भेजे थे
आपको बता दें कि सीबीआई ने गुरुवार को छापेमारी से पहले विनय मिश्रा को नोटिस भेजे थे, हालांकि उन्होने इन नोटिसों पर ध्यान नहीं दिया, CBI सीबीआई ने गुरुवार को तीन ठिकानों पर तलाशी की, 2 जगहों पर मवेशी तस्करी और एक जगह पर कोयला चोरी से जुड़े मामलों को लेकर जांच की गई, प्रदेश में सक्रिय बीजेपी ने भी सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है।

Advertisement

सियासत गर्म
गुरुवार को हुई इस छापेमारी के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गई है, ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बीजेपी ने सरकार को घेरा है, तो वहीं अभिषेक बनर्जी ने शुभेन्दु अधिकारी समेत बीजेपी के कई बड़े नामों पर निशाना साधा है, उन्होने शुभेन्दु के बयान पर पलटवार करते हुए कहा आपने जबरन वसूली करने वाले भाडुपो को हटाने का नारा लगाया, जिसका नाम नारद स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया था, बनर्जी ने कहा कि मैं ना तो नारद स्टिंग या सारदा घोटाले में शामिल हूं, आपने सीबीआई तथा ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों से बचने के लिये सियासी कलाबाजी दिखाई है।

Advertisement