विराट कोहली को हमेशा चुभेगा 2020, ना शतक, ना आईपीएल चैंपियन, सभी टेस्ट हारे, दाग भी लगा!

आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन चैंपियन बनने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सका।

New Delhi, Dec 31 : कोरोना संक्रमण, खाली मैदानों, बायो बबल से जूझते तथा धोनी के संन्यास से पैदा हुए खालीपन को भरने की कोशिश में जुटी टीम इंडिया ने मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत के साथ साल 2020 को विदाई दी, हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली शायद ही इस साल को भूल पाएं, करियर की शुरुआत के बाद ये पहला साल है, जब उन्होने एक कैलेंडर साल में एक भी शतक नहीं लगाया।

Advertisement

आईपीएल प्रदर्शन
आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन चैंपियन बनने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सका,   विराट की अगुवाई में इस साल टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैच खेले और तीनों ही बार उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी, बात यही खत्म नहीं हुई, ये साल जाते-जाते टीम इंडिया को टेस्ट में उसके न्यूनतम स्कोर 36 का बदनुमा दाग भी दे गया, टीम इंडिया को ये घाव भी विराट कोहली की कप्तानी में रहते हुए लगा।

Advertisement

उपलब्धि
हालांकि इतनी निराशा हाथ लगने के बाद 2020 उनके लिये खास उपलब्धि भी लेकर आया, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें दशक का बेस्ट पुरुष क्रिकेटर चुना, Virat Kohli 1 विराट सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेयर चुने गये, वो तीनों प्रारुप में आईसीसी की दशक की टीम में जगह पाने वाले अकेले खिलाड़ी रहे, इतना ही नहीं 2021 की शुरुआत में उन्हें एक और खूबसूरत तोहफा मिलने वाला है, वो पहली बार पिता बनने वाले हैं।

Advertisement

यूएई में आईपीएल
ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल कोरोना से पैदा हुए हालात में चुनौतियां नई और विचित्र रही, खेलों के मैदानों से दर्शक दूर रहे, खिलाड़ी प्रतिस्पर्धाओं का इंतजार करते रहे, Virat Kohli RCB हालांकि क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने में तब सफल रहे, जब बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल का सफल आयोजन किया।