पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सीएम ने किया था साइडलाइन!

कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर जिस तरह की तैयारी की है, उनके मुताबिक कैप्टन सरकार में उन्हें बतौर मंत्री जगह दी जा सकती है।

New Delhi, Jan 03: पंजाब की सियासी पिच पर पिछले दो साल से नजर नहीं आ रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर राजनीति मं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं, दरअसल सिद्धू को पंजाब की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय भूमिका में लाने की तैयारी चल रही है, कांग्रेस ने सिद्धू तथा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी राज्य के नये प्रभारी हरीश रावत को दी है, खबर है कि कांग्रेस सिद्धू को केन्द्रीय नेतृत्व में कोई नई भूमिका देने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

विवाद सुलझाने का जिम्मा
आपको बता दें कि सिद्धू तथा कैप्टन के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद को सुलझाने का जिम्मा पंजाब के नये प्रभारी हरीश रावत को सौंपा गया है, रावत को पंजाब का नया प्रभारी बनाने की रणनीति कांग्रेस के लिये कारगर साबित हुई है, ऐसे में अब कांग्रेस सिद्धू को कोई नई जिम्मेदारी देना चाहती है, हालांकि सिद्धू को नई जिम्मेदारी का फैसला उनकी सहमति के बाद ही लिया जाएगा।

Advertisement

नई जिम्मेदारी
कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर जिस तरह की तैयारी की है, उनके मुताबिक कैप्टन सरकार में उन्हें बतौर मंत्री जगह दी जा सकती है, इसके साथ ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद भी दिया जा सकता है, आपको बता दें कि पंजाब के वर्तमान अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है, ऐसे में सिद्धू को ये पद दिया जा सकता है, ऐसे में उन्हें संगठन की बागडोर सौंपकरह पार्टी भविष्य का खाका भी तैयार करना चाहती है।

Advertisement

सीएम से खटपट
आपको बता दें कि सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच काफी खटपट थी, जिससे नाराज सिद्धू ने हाईकमान से मामले में दखल देने की मांग की, लेकिन तब राहुल गांधी ने दोनों को बातचीत से सुलह करने को कहा, जिससे नाराज सिद्धू ने कैप्टन कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था, तब से ही वो साइडलाइन थे।