टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भेजा कप्तान रहाणे को सीक्रेट मैसेज, फैंस हुए कंफ्यूज!

वसीम जाफर के इस सीक्रेट संदेश को लेकर फैंस थोड़ा कंफ्यूज भी हैं, दरअसल झील के किनारे फिल्टर कॉफी को लेकर लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं।

New Delhi, Jan 05 : टीम इंडिया तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा, इस मैच के शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम एक बार फिर से सीक्रेट मैसेज भेजा है, हालांकि इस बार वाला मैसेज थोड़ा मुश्किल है, फैंस इसे डिकोड करने में काफी कंफ्यूज भी हो रहे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर सक्रिय
वसीम जाफर क्रिकेट के तीनों प्रारुप से संन्यास ले चुके हैं, अब वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच हैं, Team India 41 यूएई में खेले गये आईपीएल के 13वें सीजन से ही वो सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्ट तथा मीम्स की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, जाफर ने मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच से पहले भी भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर रहाणे को एक सीक्रेट संदेश भेजा था।

Advertisement

क्या है संदेश
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक बार फिर से जाफर ने अंग्रेजी में एक संदेश अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, इस मैसेज में उन्होने लिखा है, आज मैंने झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी ली, ये शानदार है कि मछली पानी के अंदर सांस ले सकती है, मैं डोम्बिवली में चे ग्वेरा के पोट्रेट के पास से किसी पुराने साथी से टकराने से पहले गुजरा जिसके बाद बोरवली में एक रेस्टोरेंट है, सिडनी टेस्ट के लिये गुड लक…

Advertisement

फैंस कंफ्यूज
वसीम जाफर के इस सीक्रेट संदेश को लेकर फैंस थोड़ा कंफ्यूज भी हैं, दरअसल झील के किनारे फिल्टर कॉफी को लेकर लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं, TEam India 474 कुछ लोग इसे केएल राहुल से जोड़ रहे हैं, तो कुछ लोग अश्विन से, कुछ इसे मयंक अग्रवाल से भी जोड़ कर देख रहे हैं।