तीसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया में बड़ा फेर-बदल, रोहित-सैनी शामिल, इस बल्लेबाज को किया गया बाहर!

बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, लेकिन वो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाये हैं।

New Delhi, Jan 06 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है, टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कि रोहित सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, इसका मतलब ये हुआ कि मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट मैच के लिये ड्रॉप किया गया है, ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म की वजह से मयंक को ड्रॉप किया गया है।

Advertisement

क्वारंटीन पीरियड पूरा
रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये थे, पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान वो क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे थे, इसलिये वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने थे, Rohit sharma लेकिन अब उनका क्वारंटीन पीरियड पूरा हो चुका है, और टीम के साथ हैं, इस के साथ ही वो सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हैं, रोहित का प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग करना पहले से ही तय था, पिछले साल बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisement

शुभमन या मयंक में से एक
बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, लेकिन वो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाये हैं, ऑस्ट्रेलिया में खेले गये पिछले दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होने सिर्फ 17, 9, 00, और 05 रन की पारी ही खेली है, वहीं गिल ने मेलबर्न टेस्ट में अपना डेब्यू किया, तथा बल्लेबाजी से प्रभावित किया, गिल ने मेलबर्न टेस्ट की दो पारियों में 45 तथा नाबाद 35 रन बनाये, ऐसे में गिल को ड्रॉप नहीं किया जा सकता था।

Advertisement

रोहित का खेलना था तय
रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तथा बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना पहले से ही तय था, ऐसे में शुभमन गिल और मयंक में से किसी एक का ड्रॉप होना तय था, शुभमन और मयंक के हालिया फॉर्म की तुलना के आधार पर मयंक को ड्रॉप कर रोहित को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। Rohit sharma मयंक के ड्रॉप होने तथा नवदीप सैनी के प्लेइंग इलेवन में चुने जाने पर हर्षा भोगले ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होने ट्विटर पर लिखा है, सैनी को डेब्यू करते हुए देखना खुशी देगा, उन्होने इसे कमाया है, सिराज की तरह, वो भी एक बेहतर लाल गेंदबाज होंगे, मयंक के लिये मुश्किल, उम्मीद है कि वो और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।