Ind Vs Aus- सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय भावुक हुए मोहम्मद सिराज, छलछला उठी आंखें, वीडियो

हाल ही में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था, हालांकि उन्होने स्वेदश ना लौटकर टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला लिया।

New Delhi, Jan 07 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, इससे पहले दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है, इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखा दी, वॉर्नर को आउट करने वाले सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भावुक नजर आ रहे हैं।

Advertisement

वीडियो पोस्ट
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मोहम्मद सिराज का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में सिराज की आंखों से आंसू छलक रहे हैं, siraj 2 ये वीडियो मैच शुरु होने से पहले राष्ट्रगान के वक्त का है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिराज की आंखों से आंसू निकल रहे हैं, जिन्हें वो अपने दोनों हाथों से पोंछते दिख रहे हैं, सिराज के इस इमोशनल वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Advertisement

पिछले टेस्ट में डेब्यू
मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था, एडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच में शमी चोटिल हो गये थे, siraj1 कलाई में चोट के बाद शमी को सीरीज से बाहर होना पड़ा, शमी के बाहर होने के बाद सिराज ने पिछले टेस्ट में उनकी जगह डेब्यू किया था, तथा अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था, सिराज ने मेलबर्न की पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होने 21.3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

पिता का निधन
आपको बता दें कि हाल ही में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था, हालांकि उन्होने स्वेदश ना लौटकर टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला लिया, उनका ये बलिदान रंग लाया और मेलबर्न में उन्हें टेस्ट कैप हासिल हुई
प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Advertisement