सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर को तलाश रही है NCB, ड्रग्स देने का आरोप!

ऋषिकेश पवार पिछले दिनों अग्रिम जमानत के लिये कोर्ट पहुंचे थे, उन्हें गिरफ्तारी का डर था, गुरुवार को एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

New Delhi, Jan 08 : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 7 महीने से ज्यादा समय हो चुका है, उनकी मौत की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई है, इसके अलावा एनसीबी भी ड्रग्स एंगल से लेकर अलग से जांच कर रही है, इस बीच खबर है कि एनसीबी अब सुशांत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश कर रही है, वो लंबे समय से फरार है, आरोप है कि ऋषिकेश पवार भी सुसांत को ड्रग्स सप्लाई करते थे।

Advertisement

कोर्ट पहुंचे थे
ऋषिकेश पवार पिछले दिनों अग्रिम जमानत के लिये कोर्ट पहुंचे थे, उन्हें गिरफ्तारी का डर था, गुरुवार को एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, इसके बाद एनसीबी ने उनकी तलाश तेज कर दी, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि पवार की वो तलाश कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि पवार ने कुछ समय तक सुशांत के साथ काम किया था, लेकिन पिछले साल उन्हें हटा दिया गया था।

Advertisement

पवार की तलाश में एनसीबी
एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि पवार मुंबई के चेमुर में रहते हैं, उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद वो लगातार सुशांत सिंह राजपूत से मिलने के लिये उनके फ्लैट पर जाते थे, एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार वो पवार से पहले ही ड्रग्स एंगल को लेकर पूछताछ करना चाहते थे, लेकिन पवार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, समन जारी होने के बावजूद पवार ने पूछताछ के लिये आने से मना कर दिया, इसके बाद से वो इस केस में संदिग्ध माने जा रहे हैं।

Advertisement

अब तक की जांच
पिछले साल इस केस में एनसीबी ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक्टर प्रतीक चौहान, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद कमेत कई नाम है, Deepika Padukone NCB1 इस केस में अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से भी पूछताछ हो चुकी है, हालांकि अभी तक किसी बड़े कलाकार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।