टीम इंडिया पर संकट? ऋषभ पंत के कोहनी में चोट, तो जडेजा भी मैदान से बाहर!

ऋषभ पंत की चोट गंभीर हुई, तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

New Delhi, Jan 09 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है, उसके दो-दो खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं, भारतीय पारी की बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत तथा जडेजा चोटिल हो गये, पंत की बायीं कोहनी चोटिल हो गई है, उन्हें स्कैन के लिये अस्पताल भेजा गया है, उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा ने संभाली, जडेजा के बायें अंगूठे में चोट लगी है, उनकी जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग करने उतरे।

Advertisement

बाहर हो सकते हैं
ऋषभ पंत की चोट गंभीर हुई, तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, इतना ही नहीं उन्हें अगले टेस्ट से भी बाहर बैठना पड़ सकता है, इस मैच में आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उनकी जगह ली है, बीसीसीआई ने पंत की चोट को लेकर अपडेट दिया है, जारी बयान में कहा गया है कि पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी थी, उन्हें स्कैन के लिये अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि क्रिकेट वेबसाउट क्रिकबज की माने तो जडेजा को भी स्कैन के लिये अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement

शॉट खेलने में लगी चोट
ऋषभ को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलने के दौरान चोट लगी, वो कमिंस की गेंद मिस कर गये और गेंद उनकी कोहनी पर जा लगी, pant21 दरअसल पंत ने जितना अंदाजा लगाया था, उसके मुताबिक गेंद बाउंस नहीं हुई, और उनकी कोहनी से जा टकराई, हालांकि चोट लगने के बाद भी पंत बल्लेबाजी करते रहे, वो पट्टी बांधकर मैदान पर लौटे, लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके, फिर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे, उन्होने 67 गेंद की अपनी पारी में 36 रन बनाये।

Advertisement

जडेजा भी चोटिल
हरफनमौला रविन्द्र जडेजा को भी बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजी वाले हाथ में शॉर्ट गेंद लगी, उन्हें भी मैदान पर उपचार कराना पड़ा, उन्होने पट्टी बांधकर बल्लेबाजी तो की, jadeja1 लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने फील्डिंग की, अब ये देखना महत्वपूर्ण होगा, कि वो गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं, अगर गेंदबाजी नहीं कर पाये, तो टीम के लिये बड़ा झटका होगा, क्योंकि पहली पारी में उन्होने 62 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे।