नीतीश से समझौते पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, चढा सियासी पारा!

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 16 सालों में बिहार का बड़ा नुकसान हुआ है, ये सरकार प्रदेश के लिये अभिशाप है, इसने नौजवानों को बेरोजगार बना दिया है।

New Delhi, Jan 09 : तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही बिहार में सीएम नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक समझौते की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है, बिहार वापस आते ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, उन्होने कहा कि दोबारा उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है, ये सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है, हम मध्यावधि चुनाव के लिये तैयार हैं, पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में ये चर्चा खूब हो रही है, कि नीतीश बीजेपी से अंदर ही अंदर नाराज चल रहे हैं, इसी नाराजदी की वजह से राजद तथा जदयू एक बार फिर मिलने की संभावनाएं प्रबल हो रही है, लेकिन तेजस्वी ने शुक्रवार को बयान देकर नीतीश से कोई समझौता नहीं करने का अपना स्टैंड साफ कर दिया है।

Advertisement

तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 16 सालों में बिहार का बड़ा नुकसान हुआ है, ये सरकार प्रदेश के लिये अभिशाप है, इसने नौजवानों को बेरोजगार बना दिया है, Nitish Tejashwi1 तेजस्वी ने जदयू-बीजेपी पर जनादेश की चोरी कर सत्ता में आने का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि बीजेपी को अभी तो कुछ फैसले कराने हैं, इसलिये उनके बीच रस्साकसी चल रही है, ये सत्ता के लोभी लोग हैं, सत्ता के लोभ में इन्होने बिहार को बर्बाद कर दिया।

Advertisement

तेजस्वी का बड़ा बयान
पत्रकारों के सवाल पर राजद नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से नीतीश कुमार को कोई ऑफर नहीं दिया गया है, इस तरह का सवाल करना ही गलत है, TEJASHWI बिहार का जनादेश नीतीश कुमार के खिलाफ है, उनकी कोई नीति नहीं है, विचारधारा नहीं है, वो गरीब के लिये नहीं है, मजदूर के लिये नहीं है, सवाल ही नहीं उठता कि उनसे तालमेल की कोई बात हो।

Advertisement

शिवानंद तिवारी ने दिया था ऑफर
वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को ऑफर दिय़ा था कि नीतीश बिहार में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें, और खुद पीएम उम्मीदवार के रुप में काम करें, राजद भी उनका समर्थन करेगी, हालांकि जदयू और बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है।