अधिकारियों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, बनाया चपरासी-चौकीदार, नियम के खिलाफ लिया था प्रमोशन!

सूचना तथा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि 3 नवंबर 2014 को इन अधिकारियों का प्रमोशन सभी नियमों के विरुद्ध किया गया था।

New Delhi, Jan 10 : यूपी की योगी सरकार भ्रष्ट तथा नियम-विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है, इसी क्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी पद पर तैनात 4 अधिकारियों को डिमोट कर दिया गया है, सरकार ने इस अधिकारियों को चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर तथा सहायक बना दिया है, इससे पहले एक एसडीएम को डिमोट कर तहसीलदार बनाया गया है।

Advertisement

क्या है आदेश
सूचना तथा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि 3 नवंबर 2014 को इन अधिकारियों का प्रमोशन सभी नियमों के विरुद्ध किया गया था, cm yogi अब सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया गया है, जिसकी पूरे प्रदेश में जबरदस्त चर्चा हो रही है।

Advertisement

इन्हें किया गया डिमोट
सरकार ने जिन अफसरों को डिमोट किया है, उनमें बरेली के अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद में तैनात दयाशंकर को चौकीदार, yogi मथुरा में तैनात विनोद कुमार शर्मा, तथा भदोही में तैनात अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर बनाया गया है।

Advertisement

हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी याचिका
दरअसल यूपी के सूचना विभाग में नियम विरुद्ध 4 लोगों को प्रमोट करने पर अपर जिला सूचना अधिकारी बनाया गया था, इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दाखिल हुई थी, COURT जिसके बाद शासन की ओर से सभी का डिमोशन कर दिया गया, अब ये अपर जिला सूचना अधिकारी की जगह चौकीदार, चपरासी, सिनेमा ऑपरेटर तथा सहायक बनाये गये हैं, इन चारों का इन्हीं पदों से प्रमोशन हुआ था।