
जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, ट्वीट कर एक-दूसरे पर तीखे वार

बिग बॉस फैमिली वीक में विकास गुप्ता के लिए रश्मि देसाई ने घर में आकर दूसरे सदस्यों को खूब खरी खोटी सुनाई थी, अब उन्हें जैस्मीन से ही जवाब मिला है ।
New Delhi, Jan 11: टीवी इंडस्ट्री की दो टॉप एक्ट्रेसेज के बीच सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ गया है, खास बात ये कि इन दोनों का ही बिग बॉस से गहरा रिश्ता है । जी हां, बात हो रही है रश्मि देसाई और जैस्मीन भसीन की, जिनके बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है । दरअसल पूरा मामला शुरू हुआ बिग बॉस के फैमिली वीक से जहां, बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई अपने दोस्त विकास गुप्ता का सपोर्ट करने आईं थीं । लेकिन विकास को समझाने के साथ वो अली गोनी और जैस्मीन को काफी कुछ कह गईं ।
ट्रोल हुई थीं रश्मि देसाई
दरअसल रश्मि देसाई ने विकास गुप्ता को खुद से प्यार करने की हिदायत दी । फैमिली वीक में विकास गुप्ता के परिवार से कोई नहीं पहुंचा था जिसके चलते रश्मि देसाई उनका सपोर्ट करने पहुंची थीं । यहां रश्मि देसाई ने जैस्मिन और अली को नसीहत देते हुए पर्सनल मुद्दों पर ना लड़ने और परिवार पर ना जाने की नसीहत दी थी । उन्होंने
कहा था कि जैस्मीन और अली बाकी कंटेस्टेंट को बुली करते हैं । इसी मामले में अब जैस्मिन भसीन ने रश्मि देसाई को निशाने पर लिया है ।
जैस्मिन ने किया ट्वीट
बिग बॉस 14 से इस हफ्ते एलिमिनेटे हो चुकीं जैस्मीन भसीन ने एक ट्वीट करते हुए बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि देसाई के व्यवहार पर चुटकी ली । जैस्मिन ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘रश्मि देसाई की बुली की परिभाषा पूरी तरह से गलत है । अगर घर में पर्सनल एजेंडा की बात करना बुली है तो आपने सबसे ज्यादा बुली किया है ।आपने अपने सीजन में सिर्फ यही काम किया है. पूरे शो के दौरान आप पर्सनल मुद्दों और दुश्मनी को घसीटती रहीं।’
रश्मि ने दिया जवाब
जैस्मिन के इस ट्वीट के जवाब में रश्मि ने भी अपनी प्रतिक्रिया लिखी – उन्होंने लिखा ‘जैस्मीन भसीन और उनकी टीम कुछ तमाशा बनाना चाहती है, तो ये आपके लिए है । शेर की नींद भेड़ की राय पर कभी नहीं टूटती । गलत दिखा तो गलत बोला । गुड लक।’ बहरहाल, इस हफ्ते जैस्मिन भसीन घर से बाहर हो गई हैं । उनके साथ अली गोनी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे । घर से जाते हुए अली ने जैस्मीन को आई लव यू भी कहा । जैस्मीन के जाने पर सलमान भी बहुत ज्यादा भावुक हो गए ।