बाल-बाल बचे सानिया मिर्जा के पति, जा सकती थी जान, देखिये वीडियो

शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।

New Delhi, Jan 11 : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तथा ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ रविवार रात बड़ा हादसा हो गया, लाहौर में शोएब मलिक की कार की एक्सीडेंट हो गया, मलिक की रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, हादसे के बाद शोएब की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन शोएब मलिक बाल-बाल बच गये, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे, कुछ दूरी पर ही स्थित नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर के पास उनकी कार ट्रक से जा टकराई।

Advertisement

कार की रफ्तार तेज
रिपोर्ट के अनुसार शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, अच्छी खबर ये है कि शोएब मलिक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है, हालांकि उनकी कार का आगे का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया है।

Advertisement

वहाब रियास के साथ रेस
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक रेस करने की वजह से हादसे का शिकार हुए, समा टीवी के रिपोर्टर ने जानकारी दी, कि मलिक जब पीएसएल ड्राफ्ट में हिस्सा लेने अपनी कार में पहुंचे थे, तो उसकी काफी चर्चा हो रही थी, मोहम्मद आमिर और बाबर आजम ने उनकी स्पोर्ट्स कार का मुआयना किया था, कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहाब रियाज तथा शोएब मलिक अपनी-अपनी कार में घर के लिये निकले, इस बीच उनके बीच रेस होने लगी, इसी रेस के चक्कर में शोएब मलिक की कार अचानक स्लिप हो गई, वो तीन-चार कारों को टक्कर मारते हुए रेस्तरां के पास खड़े एक ट्रक से जा टकराई, हादसे के बाद वहाब रियाज ने अपनी गाड़ी से शोएब मलिक के लाहौर परफॉरमेंस सेंटर ले गये, मलिक को ज्यादा चोट नहीं लगी थी, लेकिन वो सदमे में नजर आ रहे थे।

Advertisement

इंटरनेशनल करियर
आपको बता दें कि शोएब मलिक पिछले 21 सालों से पाकिस्तान के लिये इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, इस ऑलराउंडर ने पाक के लिये 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाये हैं, साथ ही 32 विकेट भी हासिल किये हैं, शोएब मलिक ने 287 वनडे तथा 116 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 7534 रन तथा 158 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement