यूज्ड बाइक बेचने की कर रहे हैं प्लानिंग, अपनाये ये तरीका, मिल जाएगी अच्छी कीमत!

अगर आप यूज्ड बाइक को बेचने जा रहे हैं, तो उसके मेंटनेंस पर कुछ पैसे खर्च करने होंगे, अगर कहीं डेंट पहुंचा है, तो उसे सही कर दें।

New Delhi, Jan 12 : कई बार लोग नई बाइक खरीद लेते हैं, तो पहले से यूज्ड बाइक को औने-पौने दाम पर बेच देते हैं, या फिर कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि कोई नई बाइक पसंद आ जाती है, तो खरीद लेते हैं, ऐसे में पुराने बाइक का क्या करें, ज्यादातर लोगों को लहता है कि पुराने बाइक की सही कीमत नहीं मिलती, हालांकि कई बार कुछ जरुरी टिप्स फॉलो कर अपनी यूज्ड बाइक की भी सही कीमत वसूल सकते हैं, आज हम आपको इसी टिप्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Advertisement

बेचने से पहले क्या करें
अगर आप यूज्ड बाइक को बेचने जा रहे हैं, तो उसके मेंटनेंस पर कुछ पैसे खर्च करने होंगे, अगर कहीं डेंट पहुंचा है, तो उसे सही कर दें, दरअसल ज्यादातर ग्राहक ये देखते हैं कि बाइक की कंडीशन क्या है, यहां कंडीशन से मतलब चलाने के अलावा लुक का भी है, अगर कहीं कुछ जेंट या दूसरी परेशानी है, तो शायद ग्राहक डील से संकोच करेगा।

Advertisement

री-सेल वैल्यू
इसके एलावा अपनी पुरानी कार बेचने से पहले एक बार उसकी रीसेल वैल्यू बाजार या फिर इंटरनेट के जरिये पता कर लें, जितना ज्यादा रिसर्च करेंगे, Bikes1 अच्छी कीमत तय करना उतना आसान होगा, आप हमेशा अपनी बाइक से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखें, क्योंकि कोई भी ग्राहक सबसे पहले डॉक्यूमेंट चेक करता है, अगर आपके पास कोई डॉक्युमेंट नहीं है, तो डील मुश्किल है।

Advertisement

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेल के लिय़े
आज ओएलएऐक्स, ड्रूम समेत कई ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप यूज्ड बाइक को बेच सकते हैं, इसके लिये आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, hero motocorp रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी बाइक का विज्ञापन दे सकते हैं, विज्ञापन देते समय ये ध्यान रखें, कि बाइक की तस्वीर बढिया क्वालिटी की हो, ताकि खरीदने वाले पर इंप्रेशन अच्छा रहे। इसके साथ ही यूज्ड बाइक बेचते समय ज्यादा मोल-भाव करने से भी बचना चाहिये, अगर उचित कीमत मिल रही है, तो ज्यादा लालच दिखाने की जरुरत नहीं है, इसके अलावा आप जिस किसी को भी बाइक बेचें, उसकी आईडी जरुर लें, और एक एफिडेविट या डॉक्युमेंट पर साइन करा लें, इससे भविष्य में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।