काजोल की अजय देवगन से शादी के खिलाफ थे उनके पिता, दिग्‍गज एक्ट्रेस ने अब किया वजह का खुलासा

काजोल और अजय देवगन लोगों के चहेते हैं, ऑनस्‍क्रीन – ऑफस्‍क्रीन इनकी जोड़ी कमाल लगती है । लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि ये शादी काजोल ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी ।

New Delhi, Jan 14: काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के सक्‍सेसफुल कपल्‍स में से एक हैं, दोनों की जोड़ी फिल्‍मी पर्दे पर कमाल लगती है । दोनों के साथ को 20 साल का समय हो गया है । इनकी शादी के 22 साल पूरे होने को है । लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि काजोल की शादी से उनके पिता बेहद नाराज थे, वो नहीं चाहते थे कि काजोल अजय देवगन से शादी करें । लेकिन काजोल की मां तनुजा उनके फैसले में उनके साथ थीं ।

Advertisement

एक्‍ट्रेस ने किया खुलासा
इसमें कोई दो राय नहीं कि काजोल और अजय देवगन की मैरिड लाइफ बेहतरीन चल रही है, दोनों एक दूसरे को बहुत अच्‍छे से समझते हैं । इस कपल के दो बच्‍चे हैं, नीसा और युग । दोनों ही पैरेंट्स के मोर्चे पर भी बेहतरीन तरीके से का कर रहे हैं । शादी होने के बाद भी काजोल फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव रही हैं, हाल ही में काजोल ने एक न्‍यूज पोर्टल से बात करते हुए अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है ।

Advertisement

पिता की मर्जी के खिलाफ शादी
काजोल ने बताया कि उनके पिता शोमू मुखर्जी उनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन वो अजय देवगन के नहीं बल्कि उनके सिर्फ 24 साल की उम्र में शादी करने के फैसले के खिलाफ थे। उनके पिता चाहते थे कि शादी से पहले काजोल और काम करें, अपनी और पहचान बना लें ।

Advertisement

मां ने दिया साथ
हालांकि काजोल के फैसले पर उनकी मां तनुजा ने उनका पूरा साथ दिया था।उनकी मां को अजय देवगन पसंद थे और वो काजोल का साथ देना चाहती थीं । काजोल ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि उन्हें अपने दिल की बात सुननी चाहिए। अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी। इस साल वह शादी के 22 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन करेंगे।

त्रिभंग के लिए चर्चा में काजोल
वर्क फ्रंट पर बात करें तो काजोल की फिल्म ‘त्रिभंग’ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है । फिल्‍म 3 औरतों के इर्द गिर्द घूमती है, मां-बेटी के एक अनूठे रिश्‍ते को इसमें दिखाया गया है । काजोल की लास्‍ट रिलीज तानाजी रही, इस फिल्‍म को लोगों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला । फिल्‍म ने बंपर कमाई की ।