ममता बनर्जी के परिवार में बगावत, भाई ने दिये बीजेपी ज्वाइन करने के संकेत!

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर टीएमसी के कद्दावर नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत कई विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं।

New Delhi, Jan 14 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार में बगावत की आहट सुनाई देने लगी है, टीएमसी प्रमुख के भाई कार्तिक बनर्जी लगातार मीडिया में वंशवाद की राजनीति खत्म करने पर जोर देते रहे हैं, उन्होने राजनीति में आने के भी संकेत दिये हैं, कार्तिक ने बुधवार को एबीपी न्यूज के रिपोर्टर से कहा कि जिसमें काबिलियत है, उसे ही राजनीति में आना चाहिये, मैं ममता बनर्जी का भाई हूं, जो अच्छा है उसे ही चुनना चाहिये।

Advertisement

बीजेपी में शामिल होंगे?
उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी में शामिल होंगे, तो उन्होने कहा सरकार आएगी और जाएगी, भाजपा आएगी और कोई आएगा, हमें ऋषि मुनि ने जो बोला नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, रविन्द्रनाथ टैगौर या जो आदर्श हैं, हमें उनके पथ का स्मरण करना होगा, एबीपी के मुताबिक कार्तिक बनर्जी ने कहा कि राज्य में बाहरी बनाम बंगाल का कोई मुद्दा नहीं है, फिर पूछने पर कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे, उन्होने कहा कि मैं किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता हूं।

Advertisement

टीएमसी खेमे में खलबली
आपको बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर टीएमसी के कद्दावर नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत कई विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, Amit shah adhikari अधिकारी ममता के करीबी तथा मंत्री रहे थे, टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद उन्होने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, दोनों ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है।

Advertisement

ये नेता भी बीजेपी में शामिल
शुभेन्दु अधिकारी की तरह ही बर्द्धमान पूर्व लोकसभा सीट से दो बार के सांसद तथा टीएमसी नेता सुनील मंडल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था, amit shah41 अमित शाह की रैली में टीएमसी एमएलए बनश्री मैती, शीलभद्र दत्ता, बिश्वजीत कुंडू, शुक्र मुंडा तथा सैकत पांजा भी बीजेपी में शामिल हो गये हैं।