विधानसभा चुनाव से पहले TMC में हलचल, दीदी का साथ छोड़कर करीबी सांसद की BJP में जाने की अटकलें तेज

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई हैं, कई दिग्‍गजों के पार्टी से बाहर होने के बाद अब एक और दीदी की करीबी सांसद उन्‍हें अलविदा कह सकती हैं ।

New Delhi, Jan 15: पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव के मद्देनजर टीएमसी मजबूत होने की जगह कमजोर होती नजर आ रही है । तृणमूल कांग्रेस के अंदर नेताओं के पार्टी छोड़ने का दौर दीदी के लिए संकट की चेतावनी से कम नहीं है । राज्‍य में तेजी से चढ़ रहे सियासी पारे के बीच अब खबर आ रही है कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी रहीं एक और सांसद पार्टी छोड़ने का मन बना रही हैं ।

Advertisement

शताब्‍दी रॉय के बीजेपी में जाने की अटकलें
टीएमसी सांसद शताब्‍दी रॉय के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो रही हैं खबर है कि शताब्‍दी दीदी का साथ छोड़कर बहुत जल्‍द बीजेपी में शामिल हो सकती हैं । शताब्दी साल 2009 से बीरभूम से सांसद हैं । उनके बीजेपी में जाने की अटकलें उनके समर्थकों के फेसबुक पोस्ट से लगाई जा रही है ।

Advertisement

ऐसी फेसबुक पोस्‍ट
दरअसल बंगाली फिल्‍मों की अभिनेत्री रह चुकीं शताब्‍दी रॉय के फेसबुक फैन पेज से पोस्‍ट किया गया है,’साल 2021 आपके लिए बहुत अच्छा रहे. मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ मेरा संवाद पहले की तरह ही जारी रहे. आजकल मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि मैं कई कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती. मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं. मुझे आप लोगों के बीच रहना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आपके बीच जाऊं और आप लोगों से मिलूं.’

Advertisement

लग रही हैं अटकलें ..
इस पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मुझे पिछले काफी समय से कार्यक्रम की खबरें नहीं दी जाती हैं। अगर मुझे कार्यक्रम के बारे में ही नहीं पता होगा तो मैं कैसे जा सकती हूं? इस तरह की बातों से मुझे भी मानसिक पीड़ा होती है । पिछले दस सालों में मैंने अपने घर से अधिक समय आपके या आपका प्रतिनिधित्व करने में बिताया है । मैंने कोशिश की है कि आपकी समस्‍याओं को सुनकर उसे पूरा करने की कोशिश करूं । दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं तो इस नए साल में निर्णय लेने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं पूरी तरह से आपके साथ रह सकूं।’

16 जनवरी को बड़ा फैसला ले सकती है शताब्दी रॉय?
शताब्दी रॉय ने फेसबुक पोस्‍ट में आगे लिखा है – ‘मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन्‍होंने अपना बहुमूल्‍य वोट देकर 2009 से लोकसभा में भेजा है । उम्मीद है भविष्य में भी आपका प्यार इसी तरह से मुझे मिलता रहेगा । मैं भी अपना फर्ज निभाने की कोशिश करूंगी । अगर मैं कोई निर्णय लेती हूं तो शनिवार 16 जनवरी 2021 दोपहर 2 बजे तक सूचित करूंगी।’