ममता बनर्जी के लिये अमित शाह ने बनाया ‘चक्रव्यूह’, दिल्ली में तीन घंटे मंथन!

बैठक में तय हुआ कि अमित शाह तथा जेपी नड्डा हर महीने कम से कम दो बार रैलियां करने बंगाल जाएंगे, ताकि ममता बनर्जी और उनकी टीएमसी को मात दी जा सके।

New Delhi, Jan 16 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपना भगवा झंडा लहराने के लिये बीजेपी मास्टर प्लान तैयार कर रही है, इस कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच मीटिंग हुई, तीन घंटे चले इस मंथन में बंगाल चुनाव में बीजेपी की सियासी रणनीति को लेकर चिंतन-मनन हुआ, मीटिंग में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नत्ता, तथा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे।

Advertisement

हर महीने दो रैली
बैठक में तय हुआ कि अमित शाह तथा जेपी नड्डा हर महीने कम से कम दो बार रैलियां करने बंगाल जाएंगे, ताकि ममता बनर्जी और उनकी टीएमसी को मात दी जा सके, amit bengal द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी जो खुद स्टार कैंपेनर है, वो भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद सूबे में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।

Advertisement

ममता पर धोखा करने का आरोप
इसी बीच केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ममता बनर्जी पर लोगों के साथ विकास के नाम पर धोखा करने का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि उनके जिद्दीपन के कारण कई लोग बेघर रहने को मजबूर हैं, शेखावत ने उत्तर 24 परगना जिले में बीजेपी के लिये घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के दौरान ये बात कही, उनके मुताबिक ममता सरकार ने पिछले दस सालों में विकास के नाम पर लोगों को ठगा है।

Advertisement

शताब्दी ने लिया यू-टर्न
टीएमसी से असंतुष्ट चल रही बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय ने पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने के एक दिन बाद ही यू-टर्न ले लिया, उन्होने कहा कि वो टीएमसी के साथ ही हैं, ये बात उन्होने डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी (ममता के भतीजे) से मुलाकात के बाद कही, शताब्दी ने कहा कि मैं टीएमसी के साथ हूं और मैं यहां ममता बनर्जी की वजह से रुकी हूं, ये साथ रहने का समय है, पार्टी से जुड़ी शिकायतें मैने अभिषेक के सामने रखी, जिन्होने मुझे आश्वासन दिया है, मैं शनिवार को दिल्ली नहीं जाऊंगी।