Ind Vs Aus- रोहित शर्मा को आउट होने का पछतावा नहीं, दिया चौंकाने वाला बयान!

रोहित शर्मा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आपके पास हमेशा एक योजना होती है, और वास्तव में मुझे इस शॉट को खेलने का कोई पछतावा नहीं है।

New Delhi, Jan 17 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गलत समय पर आउट होने के कारण हो रही अपनी आलोचना को अच्छी तरह समझते हैं, लेकिन भारतीय उपकप्तान को नाथन लायन की गेंद पर उस शॉट को खेलने का कोई पछतावा नहीं है, उन्होने कहा, कि ये गेंदबाजों को दबाव में लाने का उनका तरीका है, रोहित 74 गेंद में 44 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में खेल रहे थे, लेकिन नाथन लायन की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से मारने की कोशिश में आउट हो गये, ये उसी तरह का शॉट है, जो टेस्ट मैचों में शुरु में भी उनके आउट होने का कारण बनता था।

Advertisement

रोहित ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आपके पास हमेशा एक योजना होती है, और वास्तव में मुझे इस शॉट को खेलने का कोई पछतावा नहीं है, Rohit sharma मैं हमेशा गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहता हूं, लायन चतुर गेंदबाज हैं, उसने मुझे ऐसी गेंदबाजी की, जिसमें मेरे लिये गेंद को कुछ ऊपर उठाना मुश्किल हो गया, कमेंट्री बॉक्स में उनके शॉट चयन की आलोचना की गई, रोहित अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर बना सकते थे, जिससे भारत का स्कोर स्टंप तक 62 रन हो गया है।

Advertisement

दबाव बनाने के लिये ऐसे शॉट खेलता हूं
हिटमैन निराशा को समझते हैं, लेकिन उन्होने बताया कि इस तरह का स्ट्रोक वहां क्यों खेला, उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है, ये शॉट कहीं से भी आ गया, Rohit sharma मैं पहले भी अच्छा खेलता रहा हूं, मैं इस शॉट को खेलना चाहता हूं, और इस टीम में इसी तरह की भूमिका निभाता हूं, जब ऐसा होता है, तो ये खराब दिखता है, लेकिन मैं ज्यादा नहीं सोचता, क्योंकि मेरा ध्यान इस ओर होता है, कि जब मैं क्रीज पर पहुंच जाऊं, तो उपयोगी साबित हूं।

Advertisement

सोचने का समय नहीं
जैसा कि वो हमेशा ही कहते हैं कि उनके पास अपने आलोचकों की बातों पर सोचने के लिये ज्यादा समय नहीं है, वो इसके बजाय अपना ध्यान अपनी भूमिका पर लगाना चाहेंगे, Rohit shastri जो उनकी टीम उनसे चाहती है, रोहित ने कहा कि टीम ने मुझे पर काफी भरोसा दिखाया है, टीम मुझसे जो चाहती है, मुझे वही करना होगा, कहीं भी कुछ होता है, उसके बारे में चिंता नहीं करनी।