अगले 4-5 दिनों तक ठंड से राहत नहीं, जानिये क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 से 5 दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, ठंड का ये मिजाज 22 जनवरी तक जारी रह सकता है।

New Delhi, Jan 17 : बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढा दी है, सड़क पर काम करने तथा खुले आसमान के नीचे रहने वालों के लिये ठंड बड़ी चुनौती बन गई है, हालात ऐसे हैं कि पिछले 4-5 दिनों से लोगों को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके हैं, इस कारण लोग जगह-जगह अलाव के सहारे ठंड दूर करने की कोशिश में लगे हुए हैं, प्रशासन द्वारा लकड़ियां भी हर जगह मुहैया नहीं कराई गयी है, जिसका प्रतिकूल असर लोगों पर दिख रहा है।

Advertisement

धुंध और कोहरा
रविवार को भी राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय कोहरा तथा धुंध छाया हुआ है, जनवरी के दूसरे सप्ताह से ही बिहार के लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं, बात शनिवार के तापमान की करें, तो पटना के अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ 6 डिग्री का अंतर रहा, प्रदेश के कई शहरों में पारा 6 डिग्री तक पहुंच चुका है, लगातार बर्फीली हवाओं की वजह से पटना, गया, भागलपुर समेत बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड वेभ की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement

हवा में नमी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 से 5 दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, ठंड का ये मिजाज 22 जनवरी तक जारी रह सकता है, शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापंमान 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो गया का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री तथा न्यूनतम 5 डिग्री रहा, मौसम विभाग केन्द्र के मुताबिक राज्य के दक्षिणी हिस्से में जहां उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं कनकनी लेकर आ रही है, वहीं दक्षिणी भाग में पुरवइया हवा नमी लेकर आ रही है।

Advertisement

हवा में गलन
पर्वतीय भागों में बर्फबारी की वजह से उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं गलन लेकर आ रही हैं, पारा गिरने के कारण अभी भीषण ठंड जारी रहेगी, winter इससे कनकनी तथा ठिठुरन भी बढेगी, तथा दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान में कुछ अंकों की गिरावट आ सकती है।