अमित शाह का एक फोन कॉल, और बदल गये मुकेश सहनी के तेवर, अब कहा धन्यवाद!

अमित शाह का फोन आते ही मुकेश सहनी के तेवर ढीले पड़ गये हैं, उन्होने अब अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर केन्द्रीय गृह मंत्री का धन्यवाद किया है।

New Delhi, Jan 18 : नीतीश सरकार में पशुपालन मंत्री तथा वीआईपी प्रमुश मुकेश सहनी को एनडीए की ओर से विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया गया है, वो विधान परिषद के छोटे कार्यकाल को लेकर बीजेपी से नाराज बताये जा रहे हैं, वो जिस सीट से विधान परिषद भेजे जा रहे हैं, उसका कार्यकाल छोटा है और वो 6 साल वाली सीट से जाना चाहते थे।

Advertisement

तेवर ढीले पड़े
हालांकि अमित शाह का फोन आते ही मुकेश सहनी के तेवर ढीले पड़ गये हैं, उन्होने अब अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर केन्द्रीय गृह मंत्री का धन्यवाद किया है, mukesh sahani 2 बीजेपी ने इससे पहले शाहनवाज हुसैन को भी विधान परिषद का सदस्य बनाये जाने के लिये उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है, सहनी सोमवार को इसके लिये नामांकन दाखिल करेंगे।

Advertisement

अमित शाह का आभार
मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के भरोसे के लिये धन्यवाद, amit shah41 उन्होने अभी फोन पर मुझे विधान परिषद की उप निर्वाचन के लिये एनडीए प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना दी है, मुकेश ने आगे लिखा, मुझे इस योग्य समझने के लिये अमित शाह जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार तथा एनडीए के सभी नेताओं को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं, 18 जनवरी को हम नामांकन करेंगे।

Advertisement

28 जनवरी को उपचुनाव
6 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा कर दी थी, 11 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई है, वहीं नामांकन दाखिल करने के लिये 18 जनवरी तक का समय है, 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, उसी दिन नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे।

देश के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के भरोसे के लिए धन्यवाद । उन्होंने अभी फ़ोन पर मुझे विधान परिषद के उप निर्वाचन…

Posted by Mukesh Sahani on Sunday, January 17, 2021