बीजेपी की चाल में फंस गये मुकेश सहनी, अमित शाह ने रचा था चक्रव्यूह!

मुकेश सहनी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मनाने पर राजी हो गये, अब सहनी डेढ साल के लिये विधान परिषद के सदस्य होंगे।

New Delhi, Jan 19 : विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष तथा बिहार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को एमएलसी सीट के लिये पर्चा भर दिया, बीजेपी नेता विनोद नारायण झा के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट खाली हुई है, बीजेपी कोटे से खाली हुई ये सीट वीआईपी की झोली में तब आई, जब अमित शाह ने फोन कर मुकेश सहनी को पर्चा दाखिल करने के लिये कहा था।

Advertisement

अगले साल कार्यकाल खत्म
आपको बता दें कि इस सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा, लिहाजा मुकेश सहनी इस सीट से चुने जाने के बजाय 6 साल के कार्यकाल की सीट तलाश रहे थे, माना जा रहा था कि वो राज्यपाल कोटे से मनोनयन वाली 12 सीटों में से एक सीट पर अपना हक चाहते थे, लेकिन बीजेपी उन्हें राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजने को राजी नहीं हुई।

Advertisement

अमित शाह ने किया कॉल
मुकेश सहनी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मनाने पर राजी हो गये, अब सहनी डेढ साल के लिये विधान परिषद के सदस्य होंगे, हालांकि डेढ साल बाद दोबारा सदन में पहुंचने के लिये बीजेपी के दरवाजे खटखटाने होंगे, अब सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि सहनी बीजेपी के सियासी चक्रव्यूह में फंस चुके हैं।

Advertisement

बीजेपी की चाल
मुकेश सहनी अब तक के अपने छोटे सियासी करियर में कई बार पाला बदल चुके हैं, 2015 विधानसभा चुनाव में उन्होने बीजेपी को सपोर्ट किया था, फिर 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा बन गये, सीटों के तालमेल में हुए मतभेद के बाद 2020 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो वापस एनडीए में आ गये, माना जा रहा है कि सहनी के इसी सियासी पैंतरे को बीजेपी भांप गई है, भविष्य में वो कोई और मुश्किल पैदा ना करें, इससे बचने के लिय़े ही बीजेपी ने उन्हें सिर्फ डेढ साल का कार्यकाल दिया है, ताकि वो सदन में पहुंचने के लिये बीजेपी पर निर्भर रहें।