ऋषभ पंत का कमाल, धोनी समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे, बनाया महारिकॉर्ड!

सबसे कम पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के मामले में ऋषभ पंत दिग्गजों के क्लब में सबसे ऊपर पहुंच गये हैं।

New Delhi, Jan 19 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे तथा आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल कर दिया है, उन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है, आइये हम आपको बताते हैं कि पंत ने क्या कारनामा किया है।

Advertisement

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ पंत सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं, उन्होने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान तथा विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, Rishabh pant पंत ने 27 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है, जबकि धोनी को 1000 रन पूरे करने के लिये 32 पारियां खेलनी पड़ी थी।

Advertisement

सबसे कम पारी
सबसे कम पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के मामले में ऋषभ पंत दिग्गजों के क्लब में सबसे ऊपर पहुंच गये हैं, pant1 इस सूची में पंत और धोनी के बाद तीसरे नंबर पर फारुख इंजीनियर हैं, जिन्होने 36 पारियों में ऐसा कारनामा किया था, चौथे स्थान पर ऋद्धिमान साहा हैं, जिन्होने 37 पारियां खेली, तो पांचवें स्थान पर नयन मोंगिया हैं, जिन्होने 39 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisement

दूसरी पारी में लाजवाब बल्लेबाजी
चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 23 रन बनाये थे, हालंकि दूसरी पारी में उन्होने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होने नाबाद 89 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया गाबा टेस्ट 3 विकेट से जीतने में सफल रही, इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया।