अपनी ही शादी में अजिंक्य रहाणे को होना पड़ा था शर्मसार, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी!

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित एक गांव अश्वी खुर्द में 6 जून 1988 को जन्म रहाणे और राधिका एक ही मोहल्ले में रहते थे।

New Delhi, Jan 20 : टीम इंडिया ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में इतिहास रच दिया है, विदेशी मैदानों पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन से उनका मोटिवेटर तथा सपोर्टर कौन था, जी हां, उनके बचपन की दोस्त तथा पत्नी राधिका धोपावकर बचपन से ही उनकी प्रेरणा तथा समर्थक रही हैं, दोनों की प्रेम कहानी एकदम फिल्मी कहानी जैसी है, जिसमें लड़का-लड़की एक ही स्कूल में पढते हैं, वहीं दोनों के मन में प्यार का अंकुर फूटता है, दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगते हैं, फिर हमेशा के लिये एक-दूसरे के हो जाते हैं।

Advertisement

पड़ोस में घर
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित एक गांव अश्वी खुर्द में 6 जून 1988 को जन्म रहाणे और राधिका एक ही मोहल्ले में रहते थे, आस-पास घर होने की वजह से दोनों बचपन से ही मिला करते थे, ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, दोनों परिवारों को उनकी दोस्ती के बारे में तो पता था, लेकिन ये नहीं पता था कि एक-दूसरे को दिल दे बैठे हैं, रहाणे और राधिका ने भी घर वालों को ज्यादा दिनों तक सस्पेंस में नहीं रखा, तथा इजहार-ए-मोहब्बत कर दी।

Advertisement

2014 में शादी
रहाणे और राधिका ने 26 सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंधे, हालांकि रहाणे अपनी शादी में एक ऐसी गलत कर बैठे, जिसकी वजह से उन्हें होने वाली पत्नी के सामने शर्मसार होना पड़ा था, दरअसल स्टार क्रिकेटर अपनी शादी में टी-शर्ट तथा जींस पहने ही दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गये थे, उन्हें इस पोशाक में देख राधिका उन्हें गुस्से में घूरने लगी, रहाणे इस घटना को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं, रहाणे ने एक शो में बताया था कि उस समय खुद के लिये खरीददारी करने का उनके पास समय नहीं था, उन्हें ये भी लगा था कि राधिका के घर वाले उन्हें शादी के लिये कपड़े देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement

ब्लैक बेल्ट
अजिंक्य रहाणे के बारे में एक और बात शायद कम ही लोगों का पता है कि उन्हें कराटे में भी ब्लैक बेल्ट हासिल है, रहाणे ने 12 साल की उम्र में ही ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी, rahane2 आज भी जब मौका मिलता है, तो वो कराटे की प्रैक्टिस करना नहीं भूलते, यही नहीं रहाणे की पहचान भले ही सफल टेस्ट बल्लेबाज के रुप में हो, लेकिन वो आईपीएल में 6 गेंद में 6 चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, उन्होने साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी।