Video: फिल्‍मी अंदाज में ‘गब्‍बर’ ने दी टीम इंडिया को बधाई, ओमकारा की धुन पर नाचते दिखे शिखर धवन

‘ओमकारा’ की धुन पर टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने भारतीय क्रिकेटर्स को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत की बधाई दी, शिखर का ये वीडियो वायरल हो गया है ।

New Delhi, Jan 20: इंडियन क्रिकेट टीम के बांए हाथ के बल्‍लेबाज, गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपने ही अंदाज में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी । शिखर सोशल मीडिया पर अकसर ही एक्टिव रहते हैं, उनकी पोस्‍ट भी फैन्‍स के बीच खूब पसंद की जाती है । वो अपने सोशल मीडिया फैंस का एंटरटेनमेंट करने में पीछे नहीं रहते । मंगलवार को जब टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया पर फतह हासिल की तो गब्‍बर ने वीडियो के साथ खास बधाई दी ।

Advertisement

ओमकारा की धुन पर नाचे, टीम इंडिया को बताया लड़य्या
वीडियो में टीम इंडिया के ‘गब्बर’, फिल्‍म ‘ओमकारा’ के गाने की धुन पर नाचते दिखाई दिए, उन्होंने टीम इंडिया को सबसे बड़ा लड़य्या बताया । साथ ही खास एक्‍शन भी करते दिखे । उन्‍होंने शॉल ओढ़ा हुआ था और माथे पर टीका भी लगाया हुआ था । गब्‍बर का फिल्‍मी अंदाज फैंस के बीच वायरल हो गया है ।

Advertisement

टीम इंडिया को किया डेडिकेट
वीडियो को शेयर कर हुए शिखर धवन ने खास कैप्शन लिखकर इसे टीम इंडिया को डेडिकेट किया है। शिखर ने कैप्‍शन दिया है- ‘आज की जीत के लिए भारतीय टीम को समर्पित।’मंगलवार देर रात पोस्‍ट किए गए इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं । साफ लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत द्वारा टेस्ट सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन कितने खुश हैं । वो बकायदा एक्‍शन कर गाने की धुन पर मगन होकर नाच रहे हैं । शिखर धवन के इस वीडियो पर फैंस के रिएक्‍शन भी आ रहे हैं ।

Advertisement

बनारस में हैं शिखर धवन
दरअसल शिखर धवन का ये वीडियो बनारस का है, जहां उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत द्वारा टेस्ट सीरीज फतह करने के बाद बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया । देर शाम वो यहां पहुंचे थे । सप्तऋषि आरती खत्म होने के ठीक बाद शिखर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे, इस दौरान मास्क और शॉल से मुंह ढंक कर उन्होंने पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो कैमरे की जद में आ ही गए । फिलहाल शिखर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।