Ind Vs Eng- इंग्लैंड सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान,सुंदर-शार्दुल समेत इन 4 को जीत का ईनाम!

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है।

New Delhi, Jan 20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है, इसके लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों को लिये टीम इंडिया चुनी है, जिसमें विराट कोहली कप्तानी करते नजर आएंगे, टीम में हार्दिक पंड्या तथा इशांत शर्मा की भी वापसी हुई है, बड़ी खबर ये है कि ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और हनुमा विहारी टीम से बाहर हैं, इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी, जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है, बुमराह तथा अश्विन को भी पहले दो टेस्ट मैचों के लिये टीम में चुना गया है।

Advertisement

18 सदस्यीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है, Team 15 वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर तथा मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हैं, कुलदीप यादव भी टीम के साथ बने हुए हैं, ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बावजूद मयंक को भी चुना गया है, ऋद्धिमान साहा को भी बतौर विकेटकीपर टीम में बरकरार रखा गया है।

Advertisement

2 टेस्ट के लिये टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), TEam India 474 ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।

Advertisement

5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज
आपको बता दें कि भारत तथा इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगा, पहला तथा दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा, team1 दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरु होगा, इसके बाद अहमदाबाद के नये मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे नाइट टेस्ट होगा, 4 मार्च को इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा, टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा, अंत में 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा।