चेतेश्वर पुजारा की बेटी ने ढूंढा पापा के चोटों का इलाज, 2 वर्षीय बच्ची के तरीके पर सोशल मीडिया फिदा!

टीम इंडिया ने पुजारा की ऐसी पारी की वजह से ही लगातार दूसरी बार सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।

New Delhi, Jan 22 : टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े रहे, ब्रिसबेन में खेले गये आखिरी तथा चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में कंगारु गेंदबाजों ने पुजारा को जमकर निशाना बनाया, लेकिन वो डटे रहे, पुजारा के शरीर पर करीब एक दर्जन गेंदें लगी, लेकिन उनके संकल्प को नहीं तोड़ पाई, पुजारा ने चौथी पारी में 200 से ज्यादा गेंदें खेली।

Advertisement

बेटी ने क्या कहा
टीम इंडिया ने पुजारा की ऐसी पारी की वजह से ही लगातार दूसरी बार सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है, खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं, उन्होने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अदिति पुजारा ने दर्द दूर करने के लिये अनोखा तरीका निकाला है, सिर्फ दो साल की अदिति ने कहा कि जब पापा घर आएंगे, तो मैं उन्हें वहां-वहां किस करुंगी, जहां-जहां चोट लगी है, इससे वो ठीक हो जाएंगे।

Advertisement

शरीर पर चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कंगारु गेंदबाजों ने पुजारा के शरीर को निशाना बनाया, उनके हाथ में, सीने में, हेलमेट पर और कई जगह गेंदें लगी, pujara1 वो दर्द से कराहते नजर आये, हालांकि इसके बावजूद डटे रहे, उन्होने 211 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, उन्होने दूसरे विकेट के लिये शुभमन गिल (91 रन) के साथ 114 रनों की साझेदारी की, जब पुजारा से पूछा गया, कि आपको दर्द नहीं होता, तो इस पर उन्होने कहा कि मैं कभी भी पेन किलर नहीं खाता, इससे मुझे दर्द सहने की क्षमता मिलती है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के इस सीरीज में पुजारा ने 33.87 के औसत से 271 रन बनाये हैं, उन्होने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया, जिससे टीम इंडिया ये टेस्ट ड्रा करने में सफल रहा, इससे पहले 2018-19 में उन्होने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 74.42 के औसत से 521 रन बनाये थे, पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा गेंदों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, उन्होने 9 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना किया है।